10 साल की बच्ची है जो जेल आ गई क्या उसे नहीं पता था कि वह मुलाकात करने जा रही है
10 साल की बच्ची है जो जेल आ गई क्या उसे नहीं पता था कि वह मुलाकात करने जा रही है| महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना पर पलटवार करते हुए तीखे बाण छोड़े |SUKESH CHANDRASHEKHAR ने कहा कि क्या chahat khanna 10 साल की छोटी बच्ची है जिसे समझ नहीं कि वह जेल में इंटर कर रही है मुलाकात करने के लिए |वह एक ट्रेंड लायर है|
200 करोड़ के ठगी के मामले में SUKESH CHANDRASHEKHAR तिहाड़ जेल में बंद है और उससे कई एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ा है| जिसमें चाहत खन्ना का नाम भी शामिल है| पिछले दिनों चाहत खन्ना ने अपनी सफाई में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 18 मई 2018 को वह दिल्ली गई थी और उन्हें यह कहकर दिल्ली बुलाया गया था कि उन्हें स्कूल के एक इवेंट में जज बनना है और इसके लिए उन्हें एंजेल खान नाम की एक लड़की ने मुंबई एयरपोर्ट से उन्हें escort करके दिल्ली तक ले गई |
वहां पर उन्हें ग्रे कार से ले जाया गया जब तक वह कुछ समझ पाती उससे पहले वह तिहाड़ जेल के बाहर खड़ी थी
और कुछ देर में वह तिहाड़ जेल के अंदर पहुंच चुकी थी| जहां उन्हें एक कमरे में ले जाया गया |वहां पर एक शख्स खड़ा था जोकि सोने की चेन पहने था |अच्छे कपड़े पहने थे| बहुत अच्छी परफ्यूम लगा रखी थी| कमरा किसी 5 star होटल के कमरे से कम नहीं था| आराम और जरूरत चीज की मौजूद थी |
chahat khanna के इसी स्टेटमेंट का जवाब देते हुए सूखे चंद्रशेखर की तरफ से स्टेटमेंट जारी हुआ है जिसमें sukesh chandrashekhar ने कहा है कि चाहत खन्ना कोई 10 साल की बच्ची नहीं जिसे यह नहीं पता कि उसे कहां ले जाया जा रहा है| उसने बहुत सारे प्रोजेक्ट किए हैं और वह वेल कनेक्टेड है| ऐसे में वह किसी पर ब्लाइंड फेथ कैसे कर सकती है और किसी भी stranger के साथ मुंबई से अकेले दिल्ली का सफर करने के लिए कैसे तैयार हो सकती है |वह सफेद झूठ बोल रही है वह trained liar है|
घुटनों पर बैठकर उसने मुझे प्रपोज किया था
sukesh chandrashekhar के बारे में चाहत खन्ना ने कहा था कि जेल के अंदर उसने घुटनों पर बैठकर मुझे प्रपोज किया था और कहा था कि उसका पति सही इंसान नहीं है और वह उसके बच्चों का पिता बनने को तैयार है|
चाहत खन्ना के स्टेटमेंट पर चंद्रशेखर ने अपना जवाब दिया है उसने कहा कि वह कतई इंटरेस्टेड नहीं है ऐसी औरतों में जो पहले से शादीशुदा हो और उनके बच्चे हो |उसने आगे चाहत खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डेसपरेट नहीं है इन जैसे सोना खोदने वाले लोगों की तरह| sukesh ने अपने स्टेटमेंट मैं आगे कहा कि chahat khanna निक्की तंबोली से किसी प्रोफेशनल रीजन की वजह से टच में आया था| जिसके लिए इन दोनों से उसकी मीटिंग हुई थी जेल के अंदर और उन्हें एडवांस पेमेंट भी किया गया था |
चाहत खन्ना ने इन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती sukesh chandrashekhar किस प्रोफेशन डील की बात कर रहा है और भला कौन इंसान होगा जो जेल में बैठकर film की कास्टिंग करेगा और एक्ट्रेसेस इतनी desperate नहीं है कि हम जेल जाएंगे producer से मिलने के लिए| कोई भी एक्ट्रेस इस तरह की deal को एंटरटेन नहीं करेगा|
सुकेश चंद्रशेखर और चाहत खन्ना के बीच जो शब्दों का खेल चल रहा है उसमें कितनी सच्चाई है यह तो वही दोनों बेहतर जानते होंगे लेकिन बिना आग के धुआं नहीं उठता यह भी सच है|