शाहरुख खान के मन्नत में सेंध में 2 लोग गिरफ्तार
शाहरुख खान के मन्नत में सेंध में 2 लोग गिरफ्तार |मुंबई मैं shahrukh khan के घर मन्नत में उस वक्त हड़कंप मच गई जब दो अजनबी चेहरे अंदर पाए गए |मन्नत के हाउस मैनेजर ने बताया कि 2 लोग मन्नत के अंदर पाए गए जोकि अंदर मौजूद सिक्योरिटी को dodge देने की कोशिश कर रहे थे उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है|
बैंड स्टैंड स्थित शाहरुख खान का बंगला मन्नत जिसकी सिक्योरिटी बहुत टाइट रहती है| हर वक्त वहां पर सिक्योरिटी मौजूद रहती है| 24 घंटे सिक्योरिटी का सख्त पहरा रहता है| मन्नत के अंदर जाने के लिए दो दरवाजे हैं और दोनों ही काफी ऊंचे हैं और दोनों ही दरवाजों पर अंदर बाहर सिक्योरिटी मौजूद रहती है|
बावजूद इसके 2 लोग मन्नत के अंदर दीवार फांद कर पहुंच गए|
बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग जो shahrukh khan के घर के अंदर illegally इंटर किए थे दोनों ही गुजरात से ताल्लुक रखते हैं
और दोनों ने सुबह-सुबह मन्नत की दीवार फांद गए|
यह thursday का बताया जा रहा है जब बहुत सुबह का वक्त था |उसी वक्त दो शख्स मन्नत की दीवार पर चढ़कर अंदर चले गए और इन को किसी ने दीवार पर चढ़ते नहीं देखा लेकिन अंदर हाउस manager ने इनको देख लिया और नए चेहरे देखकर उसने सिक्योरिटी को बुला लिया| जिसके बाद दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया| पकड़े गए शख्स अपने को शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन बताते हैं और वह शाहरुख खान से मिलने की वजह से मन्नत के अंदर दाखिल हुए थे ऐसा उनका कहना है |अभी यह क्लियर नहीं हो सका है कि जिस वक्त यह दो शख्स मन्नत में दाखिल हुए उस वक्त shahrukh khan और उनकी फैमिली मन्नत में मौजूद थी कि नहीं|
पुलिस पकड़े गए दोनों शख्स से पूछताछ कर रही है और उनकी कुंडली भी खंगाल रही है कि वह कहां के रहने वाले हैं और क्या काम करते हैं और किस मंशा से shahrukh khan के बंगले के अंदर दाखिल हुए थे और कैसे दाखिल हुए थे कि उन्हें कोई देख ना सका |यह बड़ा बड़ी सेंध है shahrukh की सिक्योरिटी में क्योंकि अगर 2 लोग मन्नत के अंदर जा सकते हैं चोरी-छिपे तो यह एक अलार्म है shahrukh khan के घर के सिक्योरिटी के लिए|