Skip to content

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में 3 गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में 3 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में 3 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की गुजरात के कच्छ से हुई गिरफ्तारी|

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी जब उनकी गाड़ी पर अनगिनत गोलियां बरसाई गई थी मौके पर ही सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई थी| बहुत समय से पुलिस लगातार इस केस में गिरफ्तारी कर रही है और अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं आखिर किसने सिद्दू मूसेवाला की हत्या की है|

पुलिस दिन रात एक करके इस केस को सॉल्व करने में लगी है और इसी के चलते बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस को जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सिद्दू मूसेवाला हत्या मामले में गुजरात के कच्छ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया |बताया जा रहा है कि इनमें दो शार्प शूटर्स हैं जो मूसेवाला की हत्या में शामिल थे|

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां पर इन तीनों की रिमांड पुलिस ने मांगी थी|

पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है| पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम फौजी, केशव और कुलदीप बताए जा रहे हैं|

14 दिन की पुलिस रिमांड के बाद तीनों आरोपियों को 4 जुलाई को पटियाला हाउस कोर्ट में वापस पेश किया जाएगा जहां पर माना जा रहा है कि अगर पुलिस अपनी पूछताछ से संतुष्ट ना हुई तो आगे भी रिमांड मांग सकती है|

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में दो शार्प शूटर बताए जा रहे हैं जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं| पुलिस ने इन शूटरों के एक मॉड्यूल हेड समेत दो मुख्य शूटरों को गिरफ्तार किया है

एचजीएस धालीवाल,स्पेशल सीपी स्पेशल सेल
ने बताया कि उन्होंने छह शूटरों की पहचान की थी हत्या वाले दिन दो मॉड्यूल शामिल थे एक मॉड्यूल बोलेरो गाड़ी में था जिसे कशिश चला रहा था उसमें अंकित, सिरसा, दीपक मंडी और प्रियव्रत बैठे थे|

दूसरा मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में था जिसमें जगदीप रूपा मनप्रीत मनु बैठे थे एके-47 से फायरिंग हुई| मनप्रीत मनु ने एके-47 से सबसे पहले फायरिंग की और इस पूरे हत्या में कई पिस्टल का भी इस्तेमाल हुआ|

बताया जाता है कि इन लोगों के पास ग्रेनेड भी मौजूद थे| 19 जून को पुलिस टीम ने मुंद्रा पोर्ट गुजरात से आरेस्ट किया था बताया जाता है कि इन लोगों ने वहां पर कमरा किराए पर ले रखा था|

26 साल का शूटर प्रियव्रत फौजी  हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है |प्रियव्रत सिद्दू मुसेवाला मर्डर केस का मुख्य शूटर है और शूटरों के मॉड्यूल का प्रमुख है|वो घटना के बाद गोल्डी बरार के सीधे संपर्क में था|

हत्या के पहले फतेहगढ़ के पेट्रोल पंप में सीसीटीवी में इसकी तस्वीर कैद हुई थी| प्रियव्रत इसके पहले 2 हत्याओं को अंजाम दे चुका है, उसे 2015 में गिरफ्तार किया गया था,2021 में उसने दूसरी हत्या की|

दूसरा शूटर कशिश उर्फ कुलदीप है

24 साल का कुलदीप झज्जर का रहने वाला है ये भी हत्या के पहले फतेहगढ़ के पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है 2021 में इसने हरियाणा के झज्जर में हत्या को अंजाम दिया था|

तीसरा शख्स केशव कुमार पकड़ा गया है

29 साल का केशव भटिंडा का रहना वाला है केशव ने मूसेवाला की हत्या के बाद एक ऑल्टो कार में शूटरों को बिठाया और मानसा तक ले गया

2020 में भटिंडा में एक हत्या में शामिल था पंजाब में कुछ जबरन वसूली के मामलों में इसकी भूमिका है|मुसेवाला के  घर की 8-10 बार रेकी की थी इन लोगों ने उनकी हत्या करने से पहले|