Skip to content

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 को फांसी

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले मे 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई.

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले मे 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई हो.अहमदाबाद 2008 सीरियल ब्लास्ट मामले में 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई.वॉर अगेंस्ट स्टेट और राजद्रोह के मामले में 38 को फांसी।जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई उनके ऊपर वर अगेंस्ट स्टेट और राजद्रोह के मामले के तहत सजा हुई.जबकि बचे हुए 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई यूएपीए के तहत उम्रकैद की सजा हुई है.

कोर्ट के फैसले में 11 दोषियों को आजीवन कारावास और मरने वालों के परिजनों को एक लाख का मुआवजा, घायलों को 50000 का मुआवजा और कम घायल हुए लोगों को 25000 का मुआवजा देने का ऐलान किया गया.

अहमदाबाद में 2008 में हुए बम धमाकों के दोषियों को 13 साल बाद सजा सुनाई गई है।

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट की सुनवाई 13 साल तक चली..  कोर्ट ने पिछले मंगलवार को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और 49 लोगों को पहले ही दोषी करार दिया था।अदालत ने इस मामले में 49 लोगों को दोषी करार दिया था और 28 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था।26 जुलाई 2008 को 70 मिनट की अवधि में हुए 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद को हिला कर रख दिया था। इन हमलों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे।
इस पूरे मामले में सुनवाई के दौरान 9 जज बदले गए 4 सरकारी वकील इस पूरे मामले में 9800 पन्नों की चार्ज शीट तैयार की गई.

पूरे मामले में 74 आरोपियों के दो बार निवेदन लिए गए 77 आरोपियों के सामने ट्रायल शुरू हुआ और तकरीबन 6000 दस्तावेजी सबूत पेश किए गए.

सीरियल ब्लास्ट मामले में 1170 गवाह तलाशे गए और इसमें 77 आरोपी देश के 7 अलग-अलग राज्यों की जेल में बंद है जिसमें अहमदाबाद साबरमती जेल में 49 आरोपी बंद है मध्य प्रदेश के भोपाल में 10 आरोपी कायदे मुंबई के तलोजा जेल में चार आरोपी बेंगलुरु की जेल में पांच केरल की जेल में 6 जयपुर की जेल में दो और दिल्ली की जेल में एक आरोपी कैद है.