Skip to content

इमरान खान से धोखा करने चले थे 4 प्लेयर

इमरान खान से धोखा करने चले थे 4 प्लेयर पाकिस्तान के चार खिलाड़ी जब बिक गए थे

इमरान खान से धोखा करने चले थे 4 प्लेयर पाकिस्तान के चार खिलाड़ी जब बिक गए थे ठीक फाइनल से पहले इमरान खान की नींद उड़ गई थी यह सुनकर कि उनके चार खिलाड़ी बिक चुके हैं फाइनल खेलने पर/

Imran khan जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक नई दिशा और दी दशा दी/  पाकिस्तानी की कमजोर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की जगह बना कर दी/

वर्ल्ड कप भी पाकिस्तान ने इमरान खान की कैप्टंसी में जीता इसके अलावा भी उन्होंने कई इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती और यह सब मुमकिन इसलिए हुआ क्योंकि इमरान खान पाकिस्तान की टीम को लीड कर रहे थे और कहते हैं कि वह बहुत सख्त किस्म के कप्तान थे/

किसी की भी अपने सामने चलने नहीं देते थे लेकिन उनकी सख्ती के बावजूद उनके चार प्लेयर bookies के हाथों बिक चुके थे वह भी ठीक फाइनल से पहले /जिसकी वजह से इमरान खान की नींद हराम हो गई थी यह सुनकर कि उनके चार प्लेयर बिक गए हैं/

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का फाइनल था दुबई में

दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल में पहुंची थी ऐसे में जिस दिन फाइनल होना था उससे एक रात पहले इमरान खान ने अपने होटल के रूम के बाहर दो नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा दिया था जिससे उनको प्रॉपर नींद आ सके और दूसरे दिन वह पूरी ताकत के साथ मैच खेल सके/

ऐसे में ठीक रात में 2:00 बजे उनके रूम का इंटरकॉम बजने लगता है/ फोन उठाने पर रिसेप्शनिस्ट कहता है कि आपसे कोई बात करना चाहता है /इस पर imran khan बहुत गुस्सा हुए रिसेप्शनिस्ट पर की उन्होंने पहले दो नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा रखा है उसके बावजूद उनको डिस्टर्ब कर रहा है/ इस पर रिसेप्शन से बताया कि जावेद में आजाद मियांदाद आपसे बात करना चाहते हैं /

इमरान खान भी सोच में पड़ गए कि आखिर जावेद मियांदाद  इतनी रात में /कौन सी ऐसी इमरजेंसी आ गई जो रात में 2:00 बजे उनको फोन करके जगा रहे हैं/ जावेद मियांदाद से जब बात शुरू हुई तो जावेद मियांदाद ने बताया कि कल फाइनल मैच में खेलने के लिए जब हमारी टीम उतरेगी तो उसमें से हमारे चार अहम प्लेयर बिक चुके हैं/

यानी की वह bookies से पैसे ले चुके हैं मैच हारने के 

यह गंभीर बात सुनने के बाद इमरान खान तो बेहद शॉक्ड हो गए कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन उन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया था और उन्होंने काम यह किया की मैच शुरू होने से पहले उन्होंने ग्राउंड में पूरी टीम को बुलाया और सबसे कहा कि हमें पता है कि हमारे चार अहम खिलाड़ी इस मैच के लिए बिक चुके हैं/

यानी कि वह पैसे लेकर हारने को तैयार हो चुके हैं ऐसे में अगर उन्होंने मैच के दौरान उन चारों खिलाड़ियों को इस तरह की कोई भी हरकत करते देख लिया जिससे हम मैच हार जाएं तो उन्हें सिर्फ टीम से नहीं बल्कि जेल के अंदर भी डलवा देंगे/

इमरान खान तो वैसे भी अपने तेवर के लिए मशहूर थे/ पूरी टीम उनसे थर्राति थी और उस पर इतनी खुली धमकी मिलने के बाद भला किस प्लेयर की हिम्मत पड़ती कि उनके खिलाफ चले जाते और मैच हरवा देते /इमरान खान की धमकी का फायदा यह हुआ कि वह फाइनल मैच पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से जीत चुका था और bookies ने जिन चार फ्लेयरों को खरीदा था उन्होंने इमरान खान के आगे घुटने टेक दिए थे और bookies का पैसा भी खा गए थे/