47 लाख मौतें इंडिया में कोविड-19 से.. WHO !का दावा
47 लाख मौतें इंडिया में कोविड-19 से.. WHO ! का दावा जिसको इंडियन गवर्नमेंट ने नकारा.
WHO और इंडिया कोविड-19 मैं हुई डेथ के आंकड़े को लेकर आमने सामने आ गए हैं.. 2020-21 में WHO के मुताबिक इंडिया में कोविड-19 से तकरीबन 47 लाख मौतें हुई हैं, इस आंकड़े को इंडिया ने पूरी तरह से नकार दिया है.
इंडिया WHO के बताए हुए आंकड़ों को मानने को तैयार नहीं है.. इंडिया के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने जो आंकड़े जमा किए हैं और जो सोर्सेस है आंकड़ों को जमा करने का वह गलत है.. उसमें कहीं ना कहीं कमियां हैं जिसकी वजह से डब्ल्यूएचओ ने गलत आंकड़ा पेश किया है.. इंडिया में कोविड-19 से डेथ का डब्ल्यूएचओ ने अंदाजे से और एजेंसी के प्रोजेक्शन पर अपने आंकड़े पेश किए हैं.
10 टाइम्स ज्यादा आंकड़े पेश किए हैं
इंडियन ऑफिशल के आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने 10 टाइम ज्यादा आंकड़े पेश किए हैं दुनिया के सामने.. इंडियन ऑफिशियल के मुताबिक इंडिया में 4.8 LAKH के आसपास लोगों की मौत हुई है कोविड-19 से साल 2020 से 21 में.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े 47 LAKH से भी ज्यादा पहुंच चुके हैं.. जिस पर इंडिया ने objection उठाया है कि बिना उनसे ऑथेंटिक डाटा लिए एजेंसी के जरिए उन्होंने अपने आप आंकड़े पेश किए हैं.. डब्ल्यूएचओ के डाटा पर इंडिया ने पहले भी ऑब्जेक्शन उठाया था बावजूद इसके डब्ल्यूएचओ ने अपने आंकड़े पेश कर दिए दुनिया के सामने की इंडिया में 47 लाख मौतें हुई हैं कोविड-19 से 2020 और 21 में.
इंडिया की तरफ से कहा गया है कि जो ऑथेंटिक डाटा जो कि पब्लिश हुए थे सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के जरिए उनको WHO ने नजरअंदाज किया और अपने मनगड़त आंकड़े पेश कर दिया.
इंडिया लगातार डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करती आ रही है कि डब्ल्यूएचओ ने 17 स्टेट्स के डाटा किसी वेबसाइट से और मीडिया रिपोर्ट्स से इकट्ठा किए और उनको पब्लिश कर दिया.
वर्ल्ड हेल्थ असेंबली और दूसरे ऑर्गेनाइजेशंस के सामने इंडियन गवर्नमेंट अब प्लान कर रही है डब्ल्यूएचओ के खिलाफ शिकायत करने का.