Shoeb akhtar england player के रोने की वजह बने आखिर ऐसा क्या हुआ
Shoeb akhtar england player के रोने की वजह बने आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिसकी वजह से इंग्लैंड के प्लेयर रो पड़े कुछ गमगीन हो गए और कुछ हैरत में पड़ गए/ आखिर ऐसा क्या कर दिया था शोएब अख्तर ने जिसकी वजह से यह सब हुआ इंग्लैंड के प्लेयर्स के साथ/
आप सोच रहे होंगे कि शायद शोएब अख्तर ने कुछ ऐसी गजब की खौफनाक गेंदबाजी की होगी जिसकी वजह से इंग्लैंड के प्लेयर कम स्कोर पर आउट हो गए होंगे जिसकी वजह से वह लोग रोने लगे होंगे या फिर गमगीन हो गए होंगे लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि माजरा कुछ और था और वह मामला क्रिकेट फील्ड का नहीं बल्कि दिल की फील्ड से जुड़ा हुआ था/
Shoeb akhtar england player मां की खिदमत ने इंग्लैंड के प्लेयर्स पर गहरा असर डाला
शोएब अख्तर की कामयाबी के पीछे उनके करीब के दोस्तों का मानना है कि उनकी मां की दुआएं इतनी ज्यादा चलती थी उनके साथ/ जिसकी वजह से उनको जिंदगी में इतनी कामयाबी इतनी ऊंचाइयां मिली/
shoeb akhtar के दोस्त बताते हैं कि शोएब अख्तर अपनी मां के बहुत फरमाबरदार थे/ अपनी मां के लिए वह कुछ भी करने को तैयार थे /उनकी बेहद खिदमत करते थे /ऐसा एक मामला सामने आया जिसको सुनने और देखने के बाद इंग्लैंड के प्लेयर रो पड़े थे/
मामला उस वक्त का है जब Shoeb akhtar और सकलेन मुश्तक इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए हुए थे
वहां पर एक रोज shoeb akhtar की मां का फोन आता है की वह जो खास तरीके का गेहूं की रोटियां खाती थी वह खत्म हो गया है और वह कहीं मिल नहीं रहा/
यह बात सुनते ही शोएब अख्तर बेचैन हो गए और उन्होंने सकलेन मुश्ताक से कहा कि वह वापस पाकिस्तान जा रहे हैं क्योंकि उनकी मां जो खास तरीके का गेहूं की रोटी खाती थी वह खत्म हो गया है और कहीं नहीं मिल रहा इसलिए उन्हें वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा /
अपनी मां के लिए वह खास गेहूं ढूंढ कर उन्हें उनके खाने का इंतजाम करना पड़ेगा /यह बात सुनकर सकलैन मुश्ताक भी चौंक गए क्योंकि यह काम शोएब अख्तर किसी से भी करवा सकते थे लेकिन उन्हें अपनी मां की इतनी फिक्र थी कि वह उनके खाने का मामला किसी के ऊपर नहीं छोड़ते थे बल्कि खुद ही पूरा ख्याल करते थे/
ऐसे कुछ हुआ शोएब अख्तर दूसरे दिन सुबह फ्लाइट पकड़ के पाकिस्तान चले गए और वहां पर उन्होंने अपनी मां के लिए उस खास गेहूं का इंतजाम किया और उसके बाद फ्लाइट पड़कर वापस इंग्लैंड आ गए /
इंग्लैंड के प्लेयर्स को जब पता चला तो वह बेहद हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने कभी भी इस तरह का मां का ख्याल करने वाला नहीं देखा था/ वहां मौजूद प्लेयर सच में पड़ गए कुछ गमगीन हो गए और एक दो प्लेयर तो रोने भी लगे शोएब अख्तर के इस तरह से अपनी मां के ख्याल को देखकर/
Shoeb akhtar की मां अब इस दुनिया में नहीं है
शोएब अख्तर के करीबी दोस्त बताते हैं कि जब shoeb akhtar की मां जिंदा थी तो शोएब अख्तर अपनी मां के लिए एक टाइम फिक्स रखे हुए थे और उस टाइम पर वह किसी और काम में बिजी नहीं होते थे/
वह रोज अपनी मां को घुमाने लेकर जाते थे जब भी वह घर पर होते थे और जब वह मां के साथ वक्त गुजारते थे उस वक्त फिर वह कोई भी बड़ी deal आ जाए जाए वह सिर्फ अपनी मां को ही टाइम देते थे /किसी और तरफ ध्यान नहीं लगाते थे/
Find Inner Peace and Restore Your Nervous System with Self-Hypnosis and Healing
life balance deep relaxation techniques.
Comments are closed.