बुर्के को बदनाम करती महिलाएं चोरी के आरोप में धरी गई
बुर्के को बदनाम करती महिलाएं तीन महिलाएं जिन्होंने बुर्खा पहन रखा था और बुर्के की आड़ में करती थी चोरियां लेकिन रंगे हाथों धरी गई/
इस्लाम में बुर्खा पहनना बताया गया है और इसके जरिए दूसरे मर्दों से पर्दा करने का हुक्म है लेकिन बुर्के की आड़ में गलत काम करती तीन महिलाएं पकड़ी गई जिन्होंने बुर्खा पहन रखा था और बुर्खा की आड़ में ही उन्होंने बड़ी चोरी की सुनार की दुकान से/
मामला मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित मालवानी का है जहां पर तीन महिलाएं बुर्खा पहनकर एक ज्वेलरी की शॉप में गई और वहां पर उन्होंने यह जताया कि वह सोना खरीदने आई है और उन्होंने बड़ी सफाई के साथ उस सोने की दुकान से 60 ग्राम की दो चूड़ियां चुरा ली और बुर्के में रख ली और उसके बाद वहां से फरार हो गई/
मालवणी स्थित पूजा ज्वैलर्स की शॉप का यह मामला है जहां पर तीन महिलाओं ने सोने की चूड़ियों को चुराने की वारदात की /सोने की चूड़ियां इतनी सफाई से चुराई की उस वक्त दुकानदार को पता भी नहीं चला कि उनके दुकान से 60 ग्राम की दो सोने की चूड़ियां चोरी हो चुकी है/
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी
शाम को जब दुकान बंद करने का समय आया तो पूजा ज्वैलर्स के मालिक ने हर चीज चेक करी तो उसमें उन्हें 60 ग्राम की दो सोने की चूड़ियां कम नजर आई /बहुत विचार करने पर उन्होंने ध्यान लगाया और सीसीटीवी कैमरे चेक की है जिसमें उन तीन महिलाओं की हरकतें कैद हुई थी चोरी करने की/ सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि उन महिलाओं ने ही सोने की चूड़ियां चुराई है वह भी बुर्के की आड़ में/
दुकानदार द्वारा मालवणी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद मालवणी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में डिटेक्शन अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक गोकुल जगताप ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। चोरी के बाद तीनों महिला दुकान से निकलकर तीन तरफ चली गई। जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहा था।
इसके बाद मालवानी पुलिस ने गेट नंबर पांच पर तीनों महिलाओं को एक साथ रिश्ते से उतरते हुए देखा जो की सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा था मालवानी पुलिस ने रिक्शा वाले से पूछताछ की/
मालवानी पुलिस ने जाल बिछाकर तीनो महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 60 ग्राम सोने की चूड़ी बरामद कर लि। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। गिरफ्तार तीनो महिलाओं का नाम साजिदा बशीर अंसारी उर्फ अलियास अन्नू (45) ताहिरा खुर्शीद अहमद अंसारी (35) मुबाशिरा मोहम्मद रिजवान अंसारी (30) है। जो मालेगांव नाशिक के रहने वाले हैं। इन तीनो महिलाओं के ऊपर कुर्ला पुलिस स्टेशन में सोने की दुकान से गहने चोरी करने के 3 मामले दर्ज है।
मालवानी पुलिस तीनों महिलाओं से यह जांच कर रही है कि इन तीनो महिलाओं ने मुंबई में कहां-कहां इस तरह से ज्वेलर्स की दुकान में जाकर सोने की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।