मोहम्मद रफी साहब फूट-फूट कर रोने लगे थे आसपास के लोग यह नजारा देखकर दंग रह गए थे हमेशा हंसने और मुस्कुराने वाला शख्स किसी बच्चे की तरह ही जारों कतार रो रहा था/
लोग हैरान थे कि आखिर क्या हुआ जो यह महान गायक इस तरह से सबके सामने रो रहा है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं पढ़ रही थी कि वह रफी साहब के पास जाकर उनसे कुछ पूछ सके/ यह पहला मौका था जब सब ने रफी साहब को इस तरह से फपक फपक कर रोते देखा था/
24 दिसंबर को मोहम्मद रफी साहब का जन्मदिन है और अब वह अपने 100 साल के सफर में शुरू हो जाएंगे यानी की सेंचुरियन बर्थडे है रफी साहब का और उनके फैंस पूरी दुनिया में अलग-अलग तरीके से उनकी बर्थडे मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं/
उनके बेटे शाहिद रफी वर्ल्ड टूर पर निकल रहे हैं मोहम्मद रफी साहब के कंसर्ट को लेकर और उनका पहला टूर अमेरिका का है जहां पर वह अलग-अलग सिटीज में जाकर मोहम्मद रफी साहब के गानों पर परफॉर्म करेंगे/
आपको बताते हैं आखिर रफी साहब क्यों रोए थे
एक बहुत मशहूर गाना है और वह गाना आज भी शादियों में उस वक्त बजाता है जब बेटी की विदाई हो रही होती है और वह गाना है बाबुल की दुआएं लेती जा जा तुझको सुखी संसार मिले यह गाना आज भी जब बजाता है तो बेटी और बाबुल दोनों रोने लगते हैं/
इसी गाने की रिकॉर्डिंग चल रही थी म्यूजिक डायरेक्टर थे रवि और वह बताते हैं कि जब यह गाना रिकॉर्ड हो रहा था उस वक्त लाइव रिकॉर्डिंग होती थी बहुत सारे म्यूजिशियनस रिकॉर्डिंग रूम में थे और रफी साहब टेक ले रहे थे गाने पर /
इस गाने के अंतरे पर आते आते वह अपने को संभाल न सके और जोर-जोर से रोने लगे हैं सब हैरान थे कि आखिर रफी साहब को क्या हो गया क्योंकि आज तक उन्होंने बहुत सारे इमोशनल गाने गए हैं लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ जो इस गाने के साथ हो रहा है/
बाबुल की दुआएं लेती जा जा तुझको सुखी संसार मिले यह गाना रफी साहब के दिल में ऐसा उतरा कि वह रिकॉर्डिंग करते हुए रोते रहे म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने रफी साहब के सेक्रेटरी जो कि उनके साले भी हुआ करते थे उनसे पूछा कि क्या हुआ क्यों इस तरह रो रहे हैं रफी साहब तो उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में रफी साहब ने अपनी बेटी की मंगनी की है और जल्दी उसकी शादी भी करने वाले हैं /बस अपनी बेटी को याद करके ही इस गाने में वह रो रहे हैं/
उस गाने को अगर आप सुनेंगे तो आपको रफी साहब का दर्द पूरे गाने में सुनाई देगा और वह दर्द बनावटी नहीं था बल्कि नेचुरल था जो गाने में झलक रहा है/