Skip to content

लोकल ट्रेन से गिर कर महिला की बाल बाल बची जान

मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर एक महिला की बाल बाल बची जान..

 

मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर एक महिला की बाल बाल बची जान.. चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रही थी महिला, संतुलन बिगड़ने से ट्रेन से नीचे गिरी और ट्रेन अंदर आने से बाल-बाल बची.. मामला है भायखला रेलवे स्टेशन का यहां पर तकरीबन 40 वर्ष की महिला रात में लोकल ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ी और जब तक वह ट्रेन पर चढ़ती, उससे पहले ट्रेन चल दी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती महिला का संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी वहीं स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक सपना गोलकर ने आनन-फानन में बिना वक्त गवआए महिला की जान बचाने के लिए दौड़ी और उस महिला आरक्षक ने  सूझबूझ के साथ महिला को पकड़ लिया और ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया..

भायखला स्टेशन पर मौजूद और भी लोग उस महिला की जान बचाने के लिए दौड़े लेकिन सबसे पहले सपना गोलकर ने महिला तक पहुंच कर उसकी जान बचा ली थी.. महिला काफी घबराई हुई थी, क्योंकि जो कुछ भी हुआ वह बहुत अचानक से हुआ, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसको देखने के बाद पता चला कि किस तरह से महिला मौत के मुंह में जाकर वापस आ गई.. वैसे इस तरह की घटनाएं रोज मुंबई की किसी न किसी स्टेशन पर हुआ करती है और वहां तैनात पुलिसकर्मी हमेशा ही यात्रियों की जान बचाने के लिए आगे आते रहते हैं जोकि जीआरपी की तरफ से सराहनीय काम है..