बेस्ट बस सेवा 24 घंटे, मुंबईकर्स को बड़ा तोहफा.
बेस्ट बस सेवा 24 घंटे, मुंबईकर्स को बड़ा तोहफा दिया सरकार ने..मुंबई जो कभी सोती नहीं दिन हो या रात हर वक्त जागती है. कभी ना सोने वाली मुंबई को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा आया. अब बेस्ट बस 24/7 जनता की सेवा में नजर आएगी. शुरुआती दौर में 6 बस रूट ऑपरेट किए जाएंगे रात में, जोकि मिडनाइट से सुबह के 5:00 बजे तक ऑपरेशन में रहेंगे, उसके बाद रेगुलर बस सर्विस शुरू हो जाती है.6 रूट जो तय किए गए हैं.
रूट नंबर वन इलेक्ट्रिक हाउस कोलाबा से माहिम बस स्टेशन तक.रूट 66 लिमिटेड इलेक्ट्रिक हाउस से साइन तक.रूट 202 लिमिटेड माहिम बस स्टेशन से पोइसर डिपो तक.रोड 302 साइंस इन से मुलुंड वेस्ट तक.रूट 305 बैकबे डिपो से साइन तक.और रूट 440 लिमिटेड माहिम से बोरीवली तक यह रूट दोनों एयरपोर्ट को पास करेगी.
एयरपोर्ट से भी चलेंगी बसें रात में.
एयरपोर्ट से भी जल्द चलेंगी बसें रात में एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए रात्रि सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी, अभी तक दिन में एयरपोर्ट से सेवा प्राप्त है यात्रियों के लिए लेकिन अब यह सेवा 24 घंटे की जाएगी और उसका अनाउंसमेंट जल्द होगा.यात्रियों कि काफी समय से मांग थी कि एयरपोर्ट पर भी रात में बसों की सेवा उपलब्ध होनी चाहिए खासतौर से लेट नाइट आने वाले यात्री एयरपोर्ट पर अक्सर मुश्किलों का सामना करते थे, उन्हीं की डिमांड पर अब नाइट सेवा भी आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी .नाइट बस सबसे सस्ता ट्रांसपोर्ट होगा, इसमें एसी का किराया मात्र ₹6 होगा 5 किलोमीटर तक का .उनको भी सुविधा देगा जो लेट नाइट काम करते हैं.
लेट नाइट बस की सेवा की अवधि 1 घंटे की होगी .हर 1 घंटे पर बस मिलेगी और बस स्टॉप पर अलग इंडिकेशन होगा रात्रि सेवा के लिए.