आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद रियाज चक्रवर्ती के ड्रग्स केस की दोबारा जांच की डिमांड
आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स केस की दोबारा जांच की डिमांड की है lawyer सतीश मानशिंदे ने|
ड्रग्स मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद lawyer सतीश मानशिंदे ने डिमांड की है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी एनसीबी दोबारा से जांच करें और एक SIT फॉर्म की जाए जैसे कि SIT ने आर्यन खान ड्रग्स केस में जांच की और दूध का दूध पानी का पानी सामने आ गया| उसी तरह से रिया चक्रवर्ती केस में भी SIT फॉर्म करके नए सिरे से जांच की जानी चाहिए क्योंकि
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े केस में रिया चक्रवर्ती को drugs मामले में हिरासत में लिया गया था और उनके ऊपर केस अभी भी चल रहा है| उसको देखते हुए सतीश मानशिंदे ने डिमांड रखी है कि रिया चक्रवर्ती के केस में दोबारा से SIT के जरिए जांच होनी चाहिए क्योंकि रिया चक्रवर्ती के पास से ना तो ड्रग्स मिली थी और ना ही उनका टेस्ट कराया गया था|और व्हाट्सएप चैट कोर्ट में permissible नहीं है|
एनसीबी के कुछ अधिकारी जो आर्यन खान ड्रग्स केस में जांच कर रहे थे उसमें से कुछ अधिकारी रिया चक्रवर्ती जांच केस में भी इंवॉल्व है|
डिप्टी डीजी संजय सिंह का आभार व्यक्त किया
lawyer सतीश मानशिंदे ने एसएन प्रधान और डिप्टी डीजी संजय सिंह का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आर्यन खान मामले में एसआईटी form की और सच्चाई सबके सामने लाए|
दीपिका पादुकोण ,रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान जैसे सितारे NCB ऑफिस की परेड कर चुके हैं और इसी मामले में सतीश मानशिंदे का कहना है की DG NCB को इस मामले में भी इन्वेस्टिगेशन करना चाहिए|
एक न्यूज़ चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान lawyer सतीश मानशिंदे ने कहां की बॉलीवुड एक्टर्स का 10 से 20 साल के बीच का कैरियर रहता है और ऐसे में ड्रग्स के साथ वह लोग अपने को फिट नहीं रख सकते|
1st september 2020 रिया चक्रवर्ती पर केस फाइल हुआ था
रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी ने 1st september 2020 में क्रिमिनल केस फाइल किया था सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में ड्रग्स के एंगल से और जांच शुरू की थी बैन ड्रग्स की डीलिंग में रिया चक्रवर्ती का कितना इंवॉल्वमेंट है|
8 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रियाचक्रवर्ती को अरेस्ट किया था जिसमें उनके ऊपर केस लगा था कैनाबिस रखने, अवैध तरीके से पैसे का लेन देन और क्रिमिनल conspiransy रचने के मामले में|
7 अक्टूबर 2020 को रिया चक्रवर्ती को बेल मिली थी तकरीबन 1 महीने के बाद| उस वक्त कोर्ट में argument हुआ था इस बात को लेकर कि अगर सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते हैं तो उनको जो सजा मिलती है वह मैक्सिमम 6 महीने से साल भर के बीच होती है| ऐसे में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई showik को कैसे सेक्शन 27 A के तहत कैसे चार्ज किया जा सकता है जिसमें पनिशमेंट 10 से 20 साल के बीच की है|