Bollywood couple जो बिछड़े फिर कभी ना मिले सलमान ऐश्वर्या अमिताभ रेखा अलग होने के बाद फिर कभी साथ मैं बात करते हुए भी नजर नहीं आए
Bollywood couple जो बिछड़े फिर कभी ना मिले सलमान ऐश्वर्या अमिताभ रेखा अलग होने के बाद फिर कभी साथ मैं बात करते हुए भी नजर नहीं आए | इसी श्रेणी में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का नाम भी शामिल है|
फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम कहानियां बनती बिगड़ती रहती है| रिश्ते बनते हैं खत्म होते हैं और फिर बन जाते हैं लेकिन कुछ ऐसी प्रेम कहानियां हैं जो बॉलीवुड में अमर हो चुकी है लेकिन एक दूसरे से जुदा होने के बाद यह फिर कभी भी बात करते हुए भी नजर नहीं आए, मिलना तो बहुत दूर की बात है|
न जाने कितनी बार अमिताभ बच्चन और रेखा एक ही छत के नीचे नजर आए किसी अवॉर्ड फंक्शन में लेकिन हमेशा ही एक दूसरे से खासतौर से अमिताभ बच्चन, रेखा के सामने पड़ने से बचते हुए दिखाई दिए| अगर रेखा उन्हें बैठी हुई नजर आ गई तो वह नजरें झुका कर आगे बढ़ गए|
अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर किसी से छुपा नहीं है फिल्म सिलसिला तक इनके प्यार का सिलसिला चलता रहा और उसके बाद यह दोनों अलग हुए तो फिर कभी ना मिले| ना फिल्मों में ना किसी पार्टी में, ना किसी फंक्शन में|
अमिताभ बच्चन और रेखा की फ्लाइट के अंदर की एक तस्वीर वायरल हुई थी लेकिन उस तस्वीर का सच कभी सामने नहीं आया कुछ लोगों का मानना है कि वह तस्वीर morph की गई थी| आलम तो यह है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी जुबान से कभी रेखा का नाम भी नहीं लिया|
Bollywood couple सलमान और ऐश्वर्या जो बिछड़े फिर कभी ना मिले
न जाने कितनी बार सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के सामने पड़े| अक्सर स्टेज पर सलमान होते थे और ऐश्वर्या सामने गेस्ट में बैठी होती थी लेकिन तब भी वह दोनों एक-दूसरे से नजरें बचाते रहते| एक वक्त था जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन जब यह दोनों अलग हुए तो उसके बाद उन्होंने कभी भी एक दूसरे से बात नहीं की|
हाल ही में अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान भी सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के सामने नहीं पड़े |आलम यह था कि जब तक सलमान स्टेज पर थे ऐश्वर्या ने हाल में कदम नहीं रखा| ऐश्वर्या जब हॉल में आई तो सलमान शो छोड़ कर जा चुके थे| अलग होने के बाद इन दोनों ने कभी भी एक दूसरे से बात नहीं की|
जॉन ने भी बिपाशा से दूरियां बनाई
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के लिए कहा जाता था दो जिस्म एक जान| दोनों ही दूसरे के प्यार में दीवाने थे लेकिन अचानक से ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और ऐसे अलग हुए कि लगता ही नहीं कि जैसे कभी यह एक हुआ करते थे|
बिपाशा और जान एक दूसरे से अलग होने के बाद कभी भी एक दूसरे के सामने नहीं पड़े और ना ही कभी एक दूसरे से बात की| दोनों के सामने अगर एक दूसरे का जिक्र कर दें तो दोनों ही बात बदल देते हैं|
मिले बिछड़े फिर मिले
वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी जोड़ियां है जिनके बीच अफेयर हुआ फिर टूटा लेकिन रिश्ता आज भी दोस्ती का कायम है
शाहिद कपूर और करीना कपूर जिनका अफेयर जब वी मेट की शूटिंग के दौरान चरम सीमा पर था और उसी फिल्म की शूटिंग खत्म होते होते दोनों के बीच दूरियां आ चुकी थी| दोनों ने उस फिल्म को कभी भी साथ में प्रमोट नहीं किया और दोनों ही एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन कुछ समय के बाद ही फिर से दोनों एक दूसरे से मिले और एक दूसरे से फिर से बातचीत शुरू हो गई|
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही शादी करने वाले थे| दीपिका हमेशा ही ऋषि कपूर और नीतू सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लेती थी लेकिन दोनों के ही रिश्तो में दूरियां पैदा हो गई| काफी समय तक दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे लेकिन अचानक से ही रणबीर और दीपिका ने एक साथ फिल्म साइन कर ली यह जवानी है दीवानी और दोनों ने सब कुछ भुला कर फिर से दोस्ती कर ली एक दूसरे से|
रणबीर कपूर का अफेयर कैटरीना कैफ के साथ भी काफी गहरा हुआ करता था और इन दोनों की शादी के भी खूब चर्चे आम हुए थे लेकिन बाद में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की तरफ मुड़ गए और कैटरीना कैफ, विकी कौशल की तरफ| दोनों ही अब शादीशुदा हैं दोनों के पुराने रिश्ते भले ही खत्म हो चुके हैं लेकिन रणबीर और कैटरीना आज भी एक दूसरे से दोस्ती कायम रखे है|
अब जो लोग बिछड़ने के बाद, बात भी नहीं करते या तो वक्त का तकाजा है या फिर चोट इतनी गहरी खाई प्यार में की उस से उबर नहीं पा रहे|