Skip to content

लाल सिंह चड्ढा स्क्रीनिंग पर करीना सो गई

लाल सिंह चड्ढा स्क्रीनिंग पर करीना सो गई और उनके सोने पर सोशल मीडिया पर मच गया बवाल 

लाल सिंह चड्ढा स्क्रीनिंग पर करीना सो गई और उनके सोने पर सोशल मीडिया पर मच गया बवाल यूजर्स ने क्लास लगा दी फिल्म की|

आमिर खान ,करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है और उसके प्रमोशन पर आमिर खान दिलो जान से लगे हैं लेकिन करीना कपूर की एक तस्वीर जो स्पेशल स्क्रीनिंग से वायरल हुई जिसमें करीना कपूर सोती हुई नजर आ रही है| बस इसी तस्वीर ने आमिर खान की नींद उड़ा दी हैं| उनकी तमाम मेहनत जो प्रमोशन पर कर रहे हैं उस पर पानी फेर दिया है क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने करीना कपूर की तस्वीर पर क्लास लगा दी है यह कहते हुए कि क्या फिल्म इतनी बोरिंग है कि उसको झेलना मुश्किल है|

यूजर्स ने लिखा स्क्रीनिंग पर करीना का सोना बताता है फिल्म कितनी बोरिंग है| एक और यूजर ने लिखा कि फिल्म देखकर आमिर भी रो पड़े|एक और यूज़र ने लिखा की कि लाल सिंह चड्ढा ऐसी फिल्म है जिस को फ्लॉप करने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसके रिलीज का|

स्पेशल स्क्रीनिंग से जो तस्वीरें बाहर आई उसमें आमिर खान किरण राव करीना कपूर नजर आ रहे हैं जिसमें करीना कपूर तो सोती नजर आ रही है और आमिर खान रोते दिखाई दे रहे हैं| यह कांबिनेशन लोगों से हजम नहीं हो रहा की फिल्म में ऐसा क्या है कि करीना कपूर बीच में ही सो गई और आमिर खान के आंसू नहीं रुक रहे|

रक्षाबंधन से टक्कर है बॉक्स ऑफिस पर

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर है और दोनों तरफ से बराबर का जोर लगाया जा रहा है फिल्म को हिट कराने के लिए लेकिन सच्चाई यह है कि आमिर काफी ज्यादा नर्वस हैं सूत्र बताते हैं कि आमिर खान इसलिए नर्वस हैं की फिल्म तो अच्छी बनी है लेकिन उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट का जो ट्रेंड चल रहा है उसने आमिर की नींद उड़ा रखी हैं|

अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि आमिर की इच्छा है बस दर्शक एक बार पिक्चर हॉल तक  खींचे हैं आए तो बस उनकी मेहनत सफल हो जाएगी क्योंकि उनको अपनी फिल्म पर बहुत भरोसा है कि फिल्म बहुत आला दर्जे की बनी है| आपको बता दे लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म forest gump की रिमेक है और उस फिल्में ने बहुत वाहवाही लूटी थी और बहुत सारे अवार्ड अपने नाम किए थे|

2 thoughts on “लाल सिंह चड्ढा स्क्रीनिंग पर करीना सो गई”

Comments are closed.