सलमान लात मार सकता है डायरेक्टर को कभी बहुत मशहूर हुआ करता था सलमान खान का गुस्सा
सलमान लात मार सकता है डायरेक्टर को कभी बहुत मशहूर हुआ करता था सलमान खान का गुस्सा |सलमान के साथ काम करने वाले हर वक्त अपने toe पर खड़े रहते थे| किसी को भी अंदाजा नहीं होता था कब किस वक्त सलमान खान का मूड बिगड़ जाए और वह अपना आपा खो दें|
कई बार सुनने में आए हैं किस्से सलमान खान के| गुस्से में आकर उन्होंने बड़े-बड़े डायरेक्टरस् को झाड़ा है| या फिर थप्पड़ भी मारा है| ऐसे भी सुनने में आया है और इस बात की काफी हद तक पुष्टि की है वेटरन एक्टर anjan srivastava ने| उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान उनकी बहुत इज्जत करते हैं| जबकि वह तो ऐसे एक्टर है जो किसी भी डायरेक्टर को लात भी मार सकते हैं| जब उनसे पूछा गया क्या कभी उनके सामने सलमान ने किसी को लात मारी है तो वह फौरन ही अपने को संभालते हुए इस बात से इनकार करते नजर आए कि उनके सामने कभी भी ऐसा नहीं हुआ| शायद वह कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन कह ना सके बस इतना ही कहकर छोड़ दिया कि सलमान तो लात मार सकते हैं किसी डायरेक्टर को भी|
एक्टर anjan srivastava का इशारा था कि सलमान बहुत गुस्से वाले हैं लेकिन उनकी बहुत इज्जत करते हैं और यह भी कहना चाह रहे थे कि सलमान का गुस्सा ऐसा है कि वह किसी को अपने सामने नहीं समझते हैं |अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो वह किसी को भी चाहे वह कितना बड़ा डायरेक्टर क्यों ना हो उसको भी लात मार सकते हैं लेकिन ऐसा करने के बावजूद उनके कैरियर पर कोई असर नहीं पढ़ सकता क्योंकि सलमान का रुतबा ही कुछ ऐसा है कि उन्हें डायरेक्टर की जरूरत नहीं बल्कि डायरेक्टर्स को उनकी जरूरत है|
anjan srivastava को देखकर कुर्सी पर से उठ गए थे salman
सीरियल वागले की दुनिया से अपनी पहचान बनाई है एक्टर anjan srivastava ने उन्होंने फिल्मों में काम तो किया लेकिन हमेशा ही छोटे रोल ही उनको मिलते थे लेकिन उन्होंने उसके बावजूद अपनी एक अलग पहचान बनाई फिल्मों में भी|
सलमान खान उनको देखकर अपनी सीट से उठ खड़े हुए थे anjan srivastava एक किस्सा बताते हैं युवराज की शूटिंग के दौरान का जब उनको देखकर सलमान खान अपनी सीट से खड़े हो गए थे|
युवराज की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही थी और सेट पर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान और सुभाष घई एक साथ बैठे हुए थे| उन तीनों के बीच कुछ बातचीत चल रही थी| इस बीच anjan srivastava अपने नए getup के साथ उधर से निकले |इस फिल्म में उन्होंने मामा का किरदार निभाया था जो कि नेगेटिव किरदार था |सामने से anjan srivastava को आते देख उनकी इज्जत करते हुए सलमान खान अपनी कुर्सी से खड़े हो गए| अब जब सलमान खड़े हुए हैं तो साजिद नाडियाडवाला और सुभाष भाई को भी खड़ा होना पड़ा|
सलमान ने anjan srivastava को अपने पास बिठाया थोड़ी देर वह वहां बैठे और फिर हाथ जोड़कर इजाजत मांग ली |उनका कहना था कि वह तीनों किसी मुद्दे पर बात कर रहे थे इस वजह से वहां पर रुकना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा लेकिन उन्हें सलमान का यह जेस्चर सीधे उनके दिल में उतर गया|