कोच्चि में जोरदार धमाका एक महिला की मौत रविवार की सुबह केरल के कोच्चि शहर
कोच्चि में जोरदार धमाका एक महिला की मौत रविवार की सुबह केरल के कोच्चि शहर के लिए बुरी खबर लेकर आई जहां पर कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार धमाका हुआ/ धमाका बहुत जोरदार था जिसकी गूंज बहुत दूर तक सुनाई दी/ बताया जा रहा है इस धमाके में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई/ तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उस धमाके की वजह से महिला पूरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई/
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के कोच्चि शहर में एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था और उस वक्त प्रार्थना कार्यक्रम में काफी लोग जमा थे प्रार्थना करने के लिए /चश्मदीदों के मुताबिक उस कन्वेंशन सेंटर में जहां प्रार्थना चल रही थी वहां पर एक से ज्यादा धमाकों की आवाज सुनाई दी थी/ धमाके बहुत जोरदार थे और उनकी आवाज दूर-दूर तक लोगों को सुनाई दी/ धमाके किस वजह से हुए इसका कारण खबर लिखे जाने तक पता नहीं चला था/ हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है /
केरल धमाके के बाद मुंबई में अलर्ट जारी इज़राइलियों के सभी जगह पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है
एटीएस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है
कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में सुबह 9:00 बजे के आसपास हुए धमाके में तकरीबन 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है /इनमें से 9 घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है / धमाके में घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है/
खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया/चारों तरफ घेराबंदी कर दी है पुलिस ने और मामले की तफ्तीश में जुट गई है/ पुलिस के अनुसार यह धमाका सुबह 9:00 बजे के आसपास हुआ था/ सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि केरल पुलिस की एटीएस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है/ हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है/