आमिर अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधी गिरी सिनेमाघर की कुर्सियां खाली नजर आई
आमिर अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधी गिरी सिनेमाघर की कुर्सियां खाली नजर आई| लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का इंतजार करती रही लेकिन सन्नाटे नजर आए हर तरफ|
लाल सिंह चड्ढा जो हॉलीवुड फिल्म forest gump से इंस्पायर्ड है उस की कहानी शुरू होती है आमिर खान के ट्रेन के सफर से जहां वह अपनी कहानी पैसेंजर्स को सुना रहे होते हैं और पैसेंजर बड़े दिलचस्पी के साथ ट्रेन के अंदर कहानी सुन रहे होते हैं|
काफी मासूमियत के साथ आमिर खान अपनी कहानी शुरू करते हैं जो कि काफी इमोशंस से भरी होती है और कई जगह पर रुलाती है लेकिन फिल्म का ड्यूरेशन काफी लंबा है जिसकी वजह से कई बार फिल्म ड्रैग करती है और अपनी ग्रिप छोड़ देती है
आमिर खान की एक्टिंग जबरदस्त है उन्होंने बारीकियों पर काफी काम किया है| जो बारीकियों उन्होंने शुरू से अपने किरदार में पकड़ी उनको आखिरी सीन तक वैसे ही निभाया |यहां तक की अपनी फिजिक में भी उन्होंने कोई चेंजेज नहीं आने दिए पूरी फिल्म में जबकि फिल्म को कंप्लीट होने में काफी वक्त लगा|
करीना कपूर खान को वेस्ट किया है
करीना कपूर की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है सभी जानते हैं लेकिन लाल सिंह चड्ढा में उनके किरदार में कोई दम नहीं था उन्हें सिर्फ स्टार पावर बढ़ाने के लिए लिया गया था वरना उनका किरदार कोई न्यू कमर एक्ट्रेस भी कर सकती थी|
मोना सिंह का किरदार करीना कपूर के मुकाबले ज्यादा दमदार था जो कि आमिर खान की मदर बनी है फिल्म में, उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है और उस किरदार में बहुत कुछ करने को था
फिल्म की कहानी में ठहराव नहीं होने की वजह से बोरिंग हो जाती है और बोझिल लगने लगती है| यह फिल्म दो स्टार (**) के काबिल है|
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी कमाल नहीं दिखा पाई
अक्षय कुमार के लिए एक और शॉकिंग है की उनकी फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई इस फिल्म को देखने के लिए जनता ने थिएटर का रुख नहीं किया|
मंजे हुए डायरेक्टर anand l rai एक बार फिर मात खा गए हिट फिल्म बनाने में| रक्षाबंधन से लोगों को काफी उम्मीद थी कि अच्छी फिल्म बनाई होगी लेकिन फिल्म की कहानी में कुछ दम नहीं था |फिल्म की कहानी काफी ज्यादा प्रिडिक्टेबल थी| आसानी से समझा जा सकता था कि अगला सीन क्या होने वाला है|
फिल्म में अक्षय की चार बहने दिखाई हैं और चारों के कैरेक्टर को जस्टिफाई करने के लिए कई जगह पर सींस ऐसे लगे जैसे उन्हें जबरदस्ती फिल्माया गया है| अक्षय कुमार की एक्टिंग में धार नजर नहीं आई|
फिल्म ग्रिप बनाने में नाकामयाब साबित हुई इस फिल्म को भी 2 स्टार से ज्यादा नहीं दिया जा सकता|
बॉलीवुड अपने बुरे दौर से गुजर रहा है लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं बॉक्स ऑफिस पर| ऐसे में बॉलीवुड के लिए बड़ी चिंता की बात है क्योंकि फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा होता है और उनका कलेक्शन बहुत कम हो रहा है यानी कि लगातार घाटे का सौदा देख रहा है बॉलीवुड|