Aamir khan daughter Ira khan क्यों हो रही है Troll सोशल मीडिया पर
Aamir khan daughter Ira khan क्यों हो रही है Troll सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट्स देखने मिल रहे हैं सोशल मीडिया पर हीरा खान को देखकर/
Ira khan जोकी सुपरस्टार आमिर खान की बेटी हैउन्हें सोशल मीडिया पर काफी Troll किया जा रहा है और उसके पीछे वजह है उनका बड़ा हुआ वजन हाल/ ही में Ira khan एक इवेंट पर मौजूद थी और वह इवेंट था सुसाइड प्रिवेंशन का और इस इवेंट में इरा खान काफी सक्रिय सदस्य के तौर पर उपस्थित थी/
सुसाइड प्रीवेंशन के इस इवेंट पर इरा खान काफी ज्यादा सोशल मैसेज दे रही थी/ देखा जाए तो इवेंट काफी सोशल अवेयरनेस का था लेकिन Ira khan Trollers के निशान पर आ गई/
सोशल मीडिया पर Trollers ने Ira khan की क्लास लगा दी
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी Ira khan और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान दोनों को लेकर काफी ज्यादा कंपैरिजन देखा जाता रहा है सोशल मीडिया पर/
सोशल मीडिया पर लोग दोनों की बेटियों को काफी कंपेयर करते हैं जबकि देखा जाए तो दोनों के बीच में कोई कंपैरिजन नहीं है क्योंकि सुहाना खान अपने को बॉलीवुड के लिए तैयार कर रही है और वहीं दूसरी तरफ इरा खान का कोई रुझान नहीं है बॉलीवुड की तरफ/
Ira khan काफी डिप्रेशन का शिकार भी रही है और इसी के चलते उनका वजन भी बढ़ गया था/जबकि उनके मंगेतर जिम ट्रेनर है और जिम में ही दोनों की मुलाकात हुई थी और वहीं पर दोनों का प्यार उरूज पर चढ़ा था/
हीरा खान के मंगेतर जिम ट्रेनर है इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर और भी Ira khan को Troll किया गया कि वह अपने वजन का ख्याल नहीं रखती बहुत मोटी हो रही है/
अक्सर देखा गया है कि Trollers को सेलिब्रिटीज बहुत ज्यादा दिमाग में नहीं रखते हैं लेकिन यह भी सच है कि सेलिब्रिटीज पर Trollers का असर भी होता है/अब Ira khan पर क्या असर हुआ होगा यह तो वह खुद Ira ही जानती होगी Trollers की बात सुनकर/