Skip to content

आमिर खान पिक्चर हॉल में सो गए

आमिर खान पिक्चर हॉल में सो गए लाइट बंद करके सर के नीचे तकिया लगा कर

आमिर खान पिक्चर हॉल में सो गए लाइट बंद करके सर के नीचे तकिया लगा कर आराम से| अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है कि आमिर खान पिक्चर हॉल में तकिया लगा कर आराम से सो गए हो जमीन पर|

ऐसा ही कुछ हुआ था Aamir khan के साथ की पिक्चर हॉल में आराम से वह जमीन पर लेट कर तकिया लगा कर सो गए | जब लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज होने वाला था उससे 1 दिन पहले उन्होंने मीडिया के साथ ट्रेलर शेयर किया था| पिक्चर हॉल में मीडिया को बुलाकर ट्रेलर दिखाया था आमिर खान ने|

सुबह जल्दी पिक्चर हॉल पहुंच गए थे आमिर खान और अपने सामने उन्होंने  ट्रेलर का रिहर्सल लिया और बता रहे थे कि वह रात भर नहीं सोए थे इसलिए मीडिया के आने से पहले ही वही पिक्चर हॉल में सो गए|

मीडिया के पिक्चर पहुंचने से कुछ वक्त पहले ही आमिर खान उठे और वही फ्रेश होकर बैठ गए और मीडिया का इंतजार करने लगे|

ट्रेलर रिलीज करने से पहले आमिर की नींद उड़ गई थी

लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल में रिलीज किया गया इस आईडिया के पीछे आमिर की ही सोच थी उनका मानना था कि आईपीएल के जरिए करोड़ों लोग एक साथ पूरी दुनिया में लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर देख सकेंगे| काफी खुश थे अपने इस आइडिया पर आमिर खान|

लेकिन वह बताते हैं कि रात में सोने से पहले उनकी नींद उड़ गई यह सोच कर कि जहां पर  करोड़ों लोग एक साथ उनकी फिल्म का ट्रेलर देखेंगे और वाहवाही करेंगे लेकिन दूसरे ही पल जब उनके दिमाग में ख्याल आया कि अगर ट्रेलर पसंद नहीं आया तो करोड़ों लोगों को एक साथ ट्रेलर पसंद नहीं आएगा जिसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ेगा इसी बात से बेचैन हो उठे थे और इसी के चलते उन्हें रात भर नींद नहीं आई थी|

फिलहाल दर्शकों को लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर पसंद आया और अमेरिका आमिर ने राहत की सांस ली|