Skip to content

आमिर खान कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करके फस गए

आमिर खान कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करके फस गए, सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं.

आमिर खान कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करते नजर आए थे दिल्ली में, जब वह फिल्म RRR की स्टार कास्ट के साथ दिल्ली पहुंचे थे उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए, जहां पर हमें आमिर खान ने नाचो डांस पर भी थिरकने की कोशिश की थी.

सवाल और जवाबों के बीच में आमिर खान से पूछा गया कश्मीरी फाइल्स के बारे में तो आमिर ने कश्मीर फाइल्स की बिना देखे ही बहुत तारीफ की थी और कहा था यह हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और जो कुछ भी कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था उससे उनका दिल दुखता है. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म देखी नहीं है लेकिन जल्द ही वह यह फिल्म देखेंगे.

आमिर खान अपने इसी बयान पर फसते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आमिर को अभी तक काफी troll किया जा चुका है.

लोगों ने लिखा यह अभी तक 3 घंटे नहीं निकाल पाए.

कुछ नहीं लिखा यह असली देशभक्त है पत्नी को छोड़ दि ,लेकिन देश नहीं छोड़ा .

किसी ने लिखा सब एक हो गए तो यह ढीले पड़ गए.

RRR के प्रमोशन पर आखिर क्यों पहुंचे थे आमिर ?

RRR के प्रमोशन पर आमिर का पहुंचना कई सवाल खड़े करता है. माना जा रहा है कि आमिर खान को जिस तरह से सोशल मीडिया पर troll किया जा रहा है  खासतौर सेजब से उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव को तलाक दिया है, उसके बाद से आमिर खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर  बॉयकॉट की एक लहर सी चली और अब आमिर की film लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी और आमिर नहीं चाहते कि किसी भी तरह से उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचे, इसीलिए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अभी से भूमिका बना रहे हैं के दर्शकों का गुस्सा शांत किया जा सके.