Skip to content

आमिर खान ने पिता का कर दिया था नुकसान

आमिर खान ने पिता का कर दिया था नुकसान फिल्म की शूटिंग कैंसिल करा कर

आमिर खान ने पिता का कर दिया था नुकसान फिल्म की शूटिंग कैंसिल करा कर लास्ट मोमेंट पर.

फिल्म हम हैं राही प्यार के जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने अपने पिता का बड़ा नुकसान करा दिया था जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग लास्ट मोमेंट पर कैंसिल कर दी थी|

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने फिल्म हम हैं राही प्यार के प्रोड्यूस की थी और इसी फिल्म के आखिरी सीन को लेकर आमिर खान ने शूटिंग कैंसिल कर दी थी सेट पर पहुंचकर|

फिल्म का क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा था

आमिर खान, टीकू तलसानिया, मुस्ताक खान सभी एक्टर सेट पर मौजूद थे लेकिन आमिर खान ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया और शूटिंग पैकअप करा दी फिल्म के डायरेक्टर mahesh bhatt हैरान थे कि आखिर आमिर क्यों शूटिंग नहीं करना चाहते हैं|

उन्होंने आमिर से पूछा तो आमिर ने कहां की आखिरी सीन में जहां पर शर्ट की डिलीवरी truck में रखकर करने जा रहे होते हैं उस समय सिर्फ 3 लोगों को दिखाया जा रहा था| आमिर, टिकु तलसानिया और मुस्ताक खान को |ऐसे में आमिर ने सुझाव दिया कि इस वक्त जितने भी जूनियर आर्टिस्ट जो पहले सीन में मौजूद थे ,जो शर्ट को बना रहे थे उन सबको होना जरूरी है, तभी फिल्म के आखिरी सीन में जान आएगी|

इसी बात को लेकर आमिर ने उस दिन की शूटिंग कैंसिल कर दी जब की सारी तैयारियां हो चुकी थी, लोकेशन बुक थी कैमरा ,लाइट्स ,आर्टिस्ट सब मौजूद थे लेकिन जूनियर आर्टिस्ट नहीं थे जिसकी वजह से आमिर को सीन में मजा नहीं आ रहा था इसलिए aamir khan ने उस दिन शूटिंग कैंसिल कर दी जिसकी वजह से आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन को नुकसान उठाना पड़ा था|

काफी नाराज हुए थे ताहिर हुसैन, आमिर खान की इस बात से कि उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा| नए सिरे से सब की डेट्स ली गई ,जूनियर आर्टिस्ट को बुलाया गया और वह क्लाइमेक्स शूट किया गया और जब क्लाइमैक्स शूट होकर आया तो सभी ने आमिर की दूरदर्शी सोच को सलाम किया|

दिल है की मानता नहीं मैं भी रीशूट करवाया था

फिल्म दिल है कि मानता नहीं मैं भी आमिर खान ने एक सीन को रीशूट कराया था रिलीज से 15 दिन पहले

आमिर खान की फिल्म दिल है कि मानता नहीं जब रिलीज होने वाली थी ठीक 15 दिन पहले  आमिर ने एक सीन को रीशूट कराया था महेश भट्ट से कह कर|

महेश भट्ट फिल्म के डायरेक्टर थे और Aamir khan ने उन्हें एक सीन दोबारा शूट करने के लिए कहा और सीन था जहां पर आमिर खान को एक्टर टीकू तलसानिया पैसे देते हैं और आमिर वह पैसे रख लेते हैं|

यह सीन शूट हुआ था लेकिन  आमिर ने इस सीन में बदलाव कराते हुए रिलीज से ठीक 15 दिन पहले इस सीन को दोबारा शूट कराया| आमिर ने तर्क दिया कि पूरी फिल्म में उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए और जो सीन उन्होंने शूट किया था टीकू तलसानिया के साथ उसमें वह उनसे पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं| बस यही चीज आमिर को पसंद नहीं आ रही थी| इसलिए आमिर खान ने दोबारा सीन को शूट किया जिसमें वह, टीकू तलसानिया के दिए हुए पैसे उन्हें वापस कर देते हैं|

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को लोग यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते बल्कि उसके पीछे आमिर का परफेक्शन छुपा हुआ है इसीलिए उन्हें इस नाम से पुकारा जाता है|