आमिर खान ने तारे जमीन पर धोखे से अपने नाम कर ली थी अक्षय खन्ना थे पहली चॉइस
आमिर खान ने तारे जमीन पर धोखे से अपने नाम कर ली थी अक्षय खन्ना थे पहली चॉइस तारे जमीन पर के उस किरदार के लिए जिसको आमिर खान ने निभाया था|
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि film तारे जमीन पर की पहली च्वाइस वह खुद थे लेकिन उसे amir ने अपने नाम कर लिया| तारे जमीन पर 2007 में भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए official एंट्री थी|
आमिर खान की जगह पर अक्षय खन्ना को वह किरदार निभाना था जिसे फिल्म में आर्ट टीचर राम लक्ष्मण निकुंभ का था|
राइटर अमोल गुप्ते ने अक्षय खन्ना को amir के जरिए approach करने की कोशिश की थी क्योंकि अक्षय खन्ना को अमोल गुप्ते नहीं थे जानते थे और उन्हें पता था कि आमिर खान अक्षय खन्ना की अच्छी दोस्ती है दोनों ने साथ में फिल्म की थी दिल चाहता है उस लिहाज से अमोल गुप्ते ने आमिर खान को अप्रोच किया कि वह अक्षय खन्ना से उनकी स्क्रिप्ट सुनने ले इस पर आमिर खान ने पहले खुद स्क्रिप्ट सुनने की बात कही अमोल गुप्ता से क्योंकि आमिर का मानना था कि बिना वह स्क्रिप्ट सुने अक्षय खन्ना को फॉरवर्ड नहीं करेंगे|
अमोल गुप्ते ने आमिर खान को तारे जमीन पर कि script सुना दी
जिसको सुनने के बाद आमिर खान ने तय किया कि वह खुद art टीचर राम लक्ष्मण निकुंभ का किरदार निभाएंगे यही नहीं उन्होंने यह भी डिसाइड कर लिया कि वह इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे|
फिल्म तारे जमीन पर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उसने अपने वक्त में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे| फिल्म की कहानी में ऐसा बच्चा दिखाया गया था जो कि dyslexia जैसी बीमारी से जूझ रहा होता है और उसको उसके पैरेंट्स और टीचर्स की तरफ से काफी इंसल्ट का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसको कोई समझ नहीं सकता|
यह कहानी हर किसी के दिल को छू गई और आमिर खान जो कि इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कई बार रोते हुए भी दिखाई पड़े उन्होंने इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा दिया और ऑस्कर के लिए यह फिल्म भारत की तरफ से ऑफिशल एंट्री के तौर पर भेजी गई|
अक्षय खन्ना नाराज नहीं हुए
अक्षय खन्ना को बाद में पता चला कि जो film आमिर ने की है तारे ज़मीन पर वह पहले उन्हें ही ऑफर होने वाली थी लेकिन आमिर ने कहानी सुनने के बाद खुद ही उस किरदार को निभा लिया |आमिर ने खुद ही यह बात अक्षय खन्ना को बताई थी जिस पर अक्षय खन्ना ने बिना गलत reaction दिए ओके कह दिया आमिर को| film देखने के बाद अक्षय खन्ना का मानना था कि जो किरदार आमिर ने निभाया है फिल्म में उनसे अच्छा कोई और वह किरदार निभा ही नहीं सकता था| खुद वह भी उस किरदार को उतना जस्टिस नहीं दे सकते थे जितना कि आमिर ने दिया था|