Skip to content

आमिर खान ने रमजान से पहले शराब छोड़ी

आमिर खान ने रमजान से पहले शराब छोड़ी. लिया बड़ा फैसला जिंदगी का.

आमिर खान ने रमजान से पहले शराब छोड़ी.अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया आमिर खान ने. रमजान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है. इस महीने अल्लाह मुसलमानों की दुआएं कुबूल फरमाता है. उनके गुनाहों को माफ करता है.

इसीलिए इस मुबारक महीने में मुसलमान हर बुरी चीज से अपने को दूर रखता है और aamir khan ने भी रमजान आने से पहले इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी. आमिर ने रमजान शुरू होने से एक महीना पहले ही तय कर लिया था कि वह शराब नहीं पिएंगे.

aamir khan बताते हैं कि वह रोज शराब पीते थे लेकिन और वह आदी हो चुके थे रोज शाम को शराब पीने के लेकिन रमजान आने से पहले ही आमिर खान ने तय कर लिया वह शराब नहीं पिएंगे और उनका यह दृढ़ निश्चय कायम है.

रमजान के महीने में आमिर खान पूरे रोजे तो नहीं लेकिन रोजे रखते जरूर है. जब उनकी फिल्म धोबी घाट आई थी उस दौरान भी रोजे चल रहे थे फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू देते हुए उनकी मुलाकात एक मुस्लिम रिपोर्टर से हुई जोकि रोजे की हालत में था.

आमिर खान ने उससे पूछा था की क्या वह रोजा है, तो मुस्लिम रिपोर्टर ने बताया कि हां वह रोजे से हैं और रमजान के महीने में काम के साथ-साथ रोजे भी रखता है. उस रिपोर्टर की बात का असर aamir  पर भी हुआ और अगले दिन ही aamir khan ने रोजा रखना शुरू कर दिया.

जबकि वह धोबी घाट को प्रमोट कर रहे थे और प्रमोशन में काफी बिजी थे बावजूद इसके आमिर ने रोजे रखे.

मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए हज पर गए थे.

आमिर खान की मां zeenat hussain की ख्वाहिश थी हज पर जाने की और उन्होंने अपनी ख्वाहिश आमिर खान को जाहिर की. जिसके बाद आमिर खान ने तय कर लिया था कि वह अपनी मां को हज कराएंगे साल 2012 में आमिर खान अपनी मां को लेकर हज पर गए थे. जहां पर उन्होंने खुद अपने और अपनी मां को हज के सारे अरकान पूरे कराए थे.