Aamir Khan Son in Law आमिर खान से भी चार हाथ आगे निकले
Aamir Khan Son in Law आमिर खान से भी चार हाथ आगे निकले इरा खान जो आमिर खान की बेटी है उन्होंने शादी की है nupur shikhare से nupur shikhare जो की जिम ट्रेनर था Ira khan का /Ira khan जिस जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी उसी gym में nupur shikhare जिम ट्रेनिंग दिया करते थे और जिम में ही Ira khan और nupur shikhare का अफेयर शुरू हो गया था/
nupur shikhare अब आमिर खान के दामाद बन गए हैं और उन्होंने साबित कर दिया कि वह आमिर खान से चार हाथ आगे हैं /अब आप सोचोगे आखिर किस मामले में चार हाथ आगे निकले nupur shikhare आमिर खान से /
शादी में हर कोई ऐसे कपड़े पहन के तैयार होता है जिससे वह सबसे अच्छा लगे और अलग लगे हाथों खास तौर से दूल्हा तो बेहद शानदार कपड़े पहनता है/
आमिर खान की बेटी की शादी में आमिर खान के दामाद ने तो वह कर दिखाया जो आज तक किसी भी दूल्हे ने नहीं किया होगा और ना ही किसी के ख्यालों में भी आया होगा वह चीज करने के लिए जो कि आमिर खान के दामाद ने कर दिखाया/
nupur shikhare अपनी शादी में शॉट्स और बनियान पहन कर पहुंच गए/ शॉट्स और बनियान में ही उन्होंने अपनी शादी की रस्में पूरी की Ira khan के साथ जबकि और दूसरे लोग खूब सज धज कर पहुंचे थे /
आमिर खान भी जो कि पिछले काफी समय से अतरंगी कपड़ों में नजर आते हैं उन्होंने भी ढंग के कपड़े पहन रखे थे अपनी बेटी की शादी में लेकिन अपने दामाद को ऐसे हुलिया में देखकर वह भी दंग रह गए थे और चेहरे पर मुस्कुराहट रखे हुए थे और यह ऐसी मुस्कुराहट थी जिसमें बेबसी साफ-साफ नजर आ रही थी/
भला अपनी शादी में ऐसे कौन पहुंचता है
टॉक ऑफ़ द टाउन बन गए हैं आमिर खान के दामाद nupur shikhare जिन्होंने शॉर्ट्स और बनियान पहनकर अपनी शादी रचाई है वह भी आमिर खान की बेटी के साथ/ जबकि पूरी महफ़िल में हर कोई बहुत अच्छे से तैयार था बस कैजुअल ड्रेस में अगर कोई था तो वह दूल्हा था/ यहां तक की इरा खान भी दुल्हन की तरह ही अच्छी और शानदार ड्रेस पहनकर मौजूद थी/
आमिर खान से भी चार हाथ निकलने की बात इसलिए कहीं जा रही है क्योंकि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जब से फ्लॉप हुई है या यह भी कह सकते हैं उसके प्रमोशन के दौरान से ही आमिर खान ने काफी अतरंगी कपड़े पहने शुरू कर दिए हैं /
भले वह किसी शादी में जाएं कहीं और नजर आए काफी अजीब से कपड़ों में नजर आते हैं/ ढीली ढाली सलवार और उस पर उनका कुर्ता या टीशर्ट/ ऐसा फैशन तो किसी भी सुपरस्टार को करते नहीं देखा है लेकिन उनके दामाद उनसे भी चार हाथ आगे निकल गए उन्होंने तो सारी हदें पार कर दी अपनी शादी में बनियान और शॉट्स पहनकर बैठ गए/
सोशल मीडिया पर लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं कोई आमिर खान के लिए कह रहा है कि राम मिलाई जोड़ी मिली है /तो कोई लिख रहा है कि जैसे को तैसा मिला है/