Skip to content

Aamir khan statement Singham team upset !

Aamir khan statement Singham

Aamir khan statement Singham team upset ! ! Bhoool Bhulaiyaa 3 की सक्सेस पार्टी पर आमिर खान ने बेख्याली में एक ऐसा स्टेटमेंट जारी कर दिया उन्हें यह ख्याल नहीं था कि वह जो कहने जा रहे हैं वह camera में कैच हो जाएगा और एक हलचल मचा देगा Singham return के कैंप में|

आमिर खान के उस बयान ने सिंघम रिटर्न की पूरी टीम को काफी hurt कर दिया है|कोई भी आमिर खान के उस बयान पर खुश नहीं है जो उन्होंने बातचीत के दौरान भूलभुलैया 3 के डायरेक्टर anees bazmi  में से कही थी|

Diwali के मौके पर सिंघम रिटर्न और भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर टकराए और हर कोई सोच रहा था कि सिंघम भूल भुलैया 3 पर भारी पड़ेगी लेकिन पिक्चर हॉल में ,बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर,पब्लिक  भूल भुलैया 3 को देखने में ज्यादा नजर आ रही थी|

स्टार पावर अगर देखी जाए तो सिंघम रिटर्न में ज्यादा थी क्योंकि उसमें साक्षात अजय देवगन थे उसके अलावा Akshay kumar,Tiger shroff,Ranveer singh,deepika padukone,kareena kapoor,Arjun kapoor  इतने बड़े-बड़े नाम एक तरफ और दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 के पोस्टर पर सबसे बड़ा चेहरा Kartik aryan का नजर आ रहा था| उसके बाद फिर Vidya balan ,Madhuri dixit और Tripti dimri नजर आ रही थी|

यानी की लड़ाई सीधे कार्तिक आर्यन से थी |एक तरफ कार्तिक आर्यन थे तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के महान दिग्गज थे  लेकिनतारीफ के मामले में और कलेक्शन के मामले मेंकार्तिक आर्यन बाजी मार ले गए|

Aamir khan statement Singham
Aamir khan statement Singham team upset !

आमिर खान ने दुखती रग पर हाथ रख दिया ”Aamir khan statement Singham team upset” !

Bhool Bhulaiyaa 3 success party मुंबई में मनाई गई| जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों को इनवाइट किया गया था और आमिर खान भी वहां मौजूद थे| आमतौर पर तो आमिर खान किसी भी पार्टी में जाते नहीं है लेकिन अब उन्होंने जाना आना शुरू कर दिया है पार्टियों में|

आमिर खान ने बड़ी बेबाकी के साथ director anees bazmi  की तारीफ करते हुए कुछ शब्द कहे जिसमें एक लाइन यह भी शामिल थी कि उन्होंने भूलभुलैया 3 से लड़कर भूल कर दी|

जाहिर हैं बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से सिर्फ सिंघम लड़ रही थी और आमिर खान का खुला इशारा सिंघम की तरफ था |आमिर खान की वह बात काफी वायरल हो रही है जहां पर उन्होंने सिंघम को भूल भुलैया से clash होने पर उसकी एक बड़ी भूल बताई|

अब आमिर खान अगर इतनी बड़ी बात कहते हैं तो यकीनन कहीं ना कहीं कुछ तो दम होगा, जो आमिर खान ने Singham again को भूल भुलैया 3 से भीड़ने को एक बहुत बड़ी भूल बताया|

कलेक्शन के मामले में जो कलेक्शन सामने आ रहे हैं और उस हिसाब से अगर देखा जाए तो ओवरसीज कलेक्शन मिला लें तो दोनों ही फिल्में 300 करोड़ पार कर चुकी हैं लेकिन यह जो आंकड़े सामने आते हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं होती|

अगर इनकी तह में जाएंगे तो यह सब हवा बाजी होती है|

असल में आंकड़े कुछ और कह रहे होते हैंऔर दिखाएं कुछ और जा रहे होते हैं|

प्रोड्यूसर डायरेक्टर अपनी साख को बचाने के लिए box office collection को मैनिपुलेट करते हैं और यह कोई नई बात नहीं है| यह हमेशा से होता आया है जबकि उनके दिलों से पूछा जाए, तो उनके दिल रो रहे होते हैं क्योंकि फिल्म का बजट इतना ज्यादा होता है और उसका रिटर्न ना के बराबर होता है लेकिन नुकसान होते हुए भी इन्हें मुस्कुराना पड़ता है और यह बताना पड़ता है कि मैं मजे में हूं|

For more news CLICK here.

 

1 thought on “Aamir khan statement Singham team upset !”

  1. Pingback: Jacqueline fernandez completed 15 - Jacqueline fernandez complete

Comments are closed.