Skip to content

आमिर खान बेटी इरा की हरकतों से हो गए थे शर्मिंदा

आमिर खान बेटी इरा की हरकतों से हो गए थे शर्मिंदा सबके सामने 

आमिर खान बेटी इरा की हरकतों से हो गए थे शर्मिंदा सबके सामने नजरअंदाज करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं था आमिर के पास

इरा खान सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वह हमेशा ही काफी इंटिमेट नजर आती हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है|

आमिर खान भी कई बार शर्मिंदा हुए हैं बेटी इरा की हरकतों से| फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फर्स्ट लुक को दिखाने के लिए आमिर खान ने मीडिया को बुलाया था बिना कैमरे के जुहू के एक थिएटर में आमिर ने मीडिया को पर्सनली इनवाइट किया था और बहुत सारे आमिर के अपने गेस्ट भी थे |पहली बार आमिर की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ मीडिया को नजर आई थी|

लेकिन थिएटर के अंदर आमिर की बेटी इरा उसके बॉयफ्रेंड दोनों ही सबके सामने एक दूसरे को बार-बार हग और किस कर रहे थे इसको देखकर आमिर खान शर्मिंदा हो रहे थे और नजरअंदाज करने की कोशिश भी कर रहे थे क्योंकि यह सब वह दोनों पब्लिकली कर रहे थे हैं वह भी आमिर की मौजूदगी में और मीडिया के सामने|

थिएटर में ना तो कैमरा अलाउड थे और ना ही मोबाइल फोंस

थिएटर में ना तो कैमरा अलाउड थे और ना ही मोबाइल फोंस क्योंकि थिएटर के बाहर ही मीडिया कर्मियों को अपने अपने मोबाइल फोंस जमा करने पड़े थे जिसकी वजह से इरा खान और उसके बॉयफ्रेंड जो कुछ भी आमिर के सामने खुल्लम-खुल्ला कर रहे थे उसको अपने कैमरे में कैद नहीं कर सके|

आमिर खान की नजरों से इरा और उसके बॉयफ्रेंड की एक्टिविटीज छुपी नहीं थी लेकिन वह हर चीज को अवॉइड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव बता रहे थे कि वह कितना नाखुश है|

इरा की शादी से पहले खुद आमिर करेंगे तीसरी शादी !

फातिमा सना शेख और आमिर खान की शादी के चर्चे काफी वक्त से चल रहे हैं और जब आमिर ने किरण राव को डाइवोर्स दी उसके बाद तो इस बात के और भी चर्चे शुरू हो गए कि अब तो आमिर तीसरी शादी करेंगे फातिमा सना शेख से लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की बेटी इरा खान नहीं चाहती हैं कि आमिर तीसरी शादी करें और वह भी फातिमा सना शेख से तो बिल्कुल भी नहीं|

लेकिन क्या आमिर खान खुश हैं इरा खान और उसके बॉयफ्रेंड के साथ के रिश्ते से| प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर खान कतई खुश नहीं है इरा खान के रिश्ते से| वह उसके बॉयफ्रेंड को कतई पसंद नहीं करते लेकिन मजबूरी के तहत आमिर चुप रहते हैं क्योंकि उन्हें पता है की छोटी-छोटी बातों में बेटी इरा खान डिप्रेस्ड जाती है इस वजह से उसकी खुशी में खुद भी खुश रहने की कोशिश करते हैं|