आमिर खान रो पड़े फूट-फूटकर, सबके सामने अपने आंसू नहीं छुपा पाए.
आमिर खान रो पड़े फूट फूट कर, सबके सामने अपने आंसू नहीं छुपा पाए, वजह सुनकर आपके भी आंसू निकल आएंगे.
अपने 57 वें जन्मदिन पर मीडिया से रूबरू हुए आमिर खान काफी इमोशनल थे 57 साल पूरे करने पर, तमाम सवालात हो रहे थे आमिर से तभी एक बात पर आमिर अपने आंसू नहीं रोक पाए और ऐसी बात कहीं आमिर ने जो सभी के दिल को छू गई, आमिर ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में सब कुछ पाया नाम, इज्जत, शोहरत, पैसा लेकिन इन सब के बदले उन्होंने अपनी सबसे कीमती चीज खो दी.
अपना वक्त उन्होंने अपने बच्चों को अपनी मां को नहीं दिया उस बात को याद करके वह भावुक हो उठे.
उन्होंने कहा कि जो वक्त उन्हें अपने बच्चों को देना चाहिए था, अपनी मां को देना चाहिए था. वह वक्त वह कहीं और दे रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें यह नहीं पता कि उनके बच्चों का बचपना कैसा था.
एक बाप की हैसियत से जो कुछ उन्हें अपने बच्चों के साथ करना चाहिए था ,उनके साथ वक्त बिताना चाहिए था, उनकी खुशी उनके गम को समझना चाहिए था, वह क्या चाहते हैं, उन्हें क्या चाहिए. यह सब समझने के लिए उनके पास वक्त नहीं था.
वह बताते हैं कि लगान के वक्त उनकी बेटी आईरा 2 साल की थी और उसको क्या चाहिए था. यह उनको नहीं पता, लेकिन आशुतोष गोवारिकर को क्या चाहिए यह उनको पता था. जब उनके बच्चों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह इतना busy थे अपने काम में कि वह वक्त नहीं दे सके, वह मानते हैं कि जो गुजरा हुआ वक्त है वापस नहीं आ सकता. इस बात का बेहद मलाल है आमिर खान को.
आमिर की बेटी आईरा बताती है कि जब वह छोटी थी और वह उनसे बातें करती थी तो थोड़ी देर बाद उसको समझ आ जाता था कि आमिर का ध्यान उनकी बातों में नहीं है, इसलिए वह अक्सर चुप हो जाती थी कि शायद उनके चुप होने पर पापा रिएक्ट करेंगे, या फिर अक्सर कुछ अलग ही बात कह देती थी यह देखने के लिए कि आमिर का ध्यान उनकी बातों में है कि नहीं लेकिन ऐसा नहीं होता था.
आमिर का ध्यान कहीं और होता था और इसी वजह से उनकी बेटी उनसे बातें कम करती थी. इस बात को याद करके भी आमिर बहुत इमोशनल हुए कि न जाने कितनी ही बार ऐसा हुआ होगा कि इरा कुछ बोलती होगी और उनका ध्यान उसकी बातों में ना हो कर कहीं और होता था.
अब वक्त दे रहे हैं अपने बच्चों को.
अब वक्त दे रहे हैं अपने बच्चों को aamir. अब अपने बच्चों के लिए पूरा वक्त निकालते हैं, खासतौर से अपने छोटे बेटे आजाद के लिए वह कोई भी अपनी पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहते हैं जो उन्होंने इरा और जुनैद के साथ की थी.
पिछले दिनों आमिर खान अपनी बेटी इरा को लेकर विदेश भी गए थे घूमने के लिए और जहां पर उन्होंने काफी वक्त साथ में गुजारा और अब जुनैद भी फिल्म डायरेक्शन में आ रहे हैं और उनकी इस जर्नी में भी आमिर खान अपना वक्त निकाल रहे हैं. उनके साथ उनकी जर्नी का हिस्सा और उनका सपोर्ट बनने के लिए.