आमिर खान ससुर बनेंगे जल्द ही बेटी इरा ने कर ली है सगाई आपने बॉयफ्रेंड nupur shikhare के साथ
आमिर खान ससुर बनेंगे जल्द ही बेटी ira khan ने कर ली है सगाई आपने बॉयफ्रेंड nupur shikhare के साथ सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|
इरा खान आमिर खान की इकलौती बेटी है |आमिर की 3 children हैं जिनमें दो बेटे और एक बेटी है| तीनों बच्चों में इरा खान ही सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं खासतौर से अपने अफेयर को लेकर |
आमिर खान जल्द ही ससुर बनने वाले है क्योंकि उनकी बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड nupur shikhare से इंगेजमेंट कर ली है| इंगेजमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि इरा खान के बॉयफ्रेंड ने इरा खान को इंगेजमेंट के लिए प्रपोज किया सबके सामने उन्हें घुटनों पर बैठकर इरा के सामने इंगेजमेंट की रिंग हाथ में लेकर इंगेजमेंट के लिए प्रपोज करते हुए दिखाई दिए और इरा खान भी काफी shocked नजर आ रही हैं शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें इंगेजमेंट के लिए करने वाला है|
nupur shikhare ने इरा खान की उंगली में इंगेजमेंट रिंग पहना दी और इस तरह से इरा की इंगेजमेंट हो गई |
2020 में दोनों का अफेयर शुरू हुआ था
खबरों के मुताबिक 2020 में इरा खान का अफेयर शुरू हुआ था nupur shikhare के साथ जब ईरा ने जिम जाना शुरू किया वहीं पर nupur shikhare भी जिम करते थे वह वहां पर जिम इंस्ट्रक्टर थे और Ira को जिम के टिप्स दिया करते थे|
जिम मैं एक्सरसाइज के दौरान दोनों के बीच अफेयर हो गया और कम ही समय में दोनों ने अपने प्यार का इजहार पूरी दुनिया के सामने कर दिया यहां तक की खुल्लम खुल्ला दोनों घूमने लगे| इंटीमेट photo खींचा कर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे |
आमिर खान के सामने भी इरा खान बिना शर्मआए ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट वीडियोस और फोटो बनाने लगी उन्हें अपने पिता का कोई खास लिहाज नहीं था दिखता था और कहते हैं कि पिता अपने बच्चों के सामने हार जाता है उसी तरह से आमिर खान भी अपने बच्चों के सामने हारते दिखाई दिए उन्होंने ना चाहते हुए चाहते हुए भी कभी अपनी नाराजगी नहीं जताई क्योंकि वह जानते थे कि इरा खान डिप्रेशन से गुजर रही थी और ऐसे मैं वह हीरा को किसी भी तरह का और कोई टेंशन नहीं देना चाहते थे इसलिए उनकी खुशी में अपनी खुशी भी मिला दी|
फिलहाल तो अभी इंगेजमेंट हुई है शादी के बारे में भी कुछ खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे|
antabuse 250 mg tablets how much is antabuse
Comments are closed.