Skip to content

आमिर खान अपनी कसम तोडेंगे

आमिर खान अपनी कसम तोडेंगे लाल सिंह चड्ढा को लेकर 

आमिर खान अपनी कसम तोडेंगे लाल सिंह चड्ढा को लेकर खासतौर से हिंदुस्तान में फिल्म के फ्लॉप होने के बाद

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं आमिर खान और उनके लिए मशहूर है कि वह हर काम बड़ी स्ट्रेटजी के साथ करते हैं| हर काम को करने से पहले उसकी तैयारी करते हैं और यही हाल उनका उनकी फिल्मों के साथ भी है| यहां तक कि उनकी रिलीज के साथ भी उनकी स्ट्रेटजी जुड़ी रहती है और अपनी फिल्मों की रिलीज की स्ट्रेटजी भी वह खुद तैयार करते हैं जिसमें एक स्ट्रेटजी ऐसी है जिसको जानकर आप को हैरानी होगी लेकिन ऐसा लगता है कि उस स्ट्रेटजी  के लिए खाई हुई कसम अब लाल सिंह चड्ढा के साथ टूटेगी|

दरअसल आमिर खान कि हमेशा कोशिश रही है और वह दावा भी करते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद कम से कम 6 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी |वह  इसको पसंद नहीं करते हैं कि उनकी कोई भी फिल्म रिलीज के 6 महीने के अंदर सेटेलाइट पर दिखाई जाए| इस बात का वह हमेशा ध्यान रखते हैं और बड़ा दावा भी करते हैं लेकिन अब माना जा रहा है कि उनकी यह कसम लाल सिंह चड्ढा के साथ टूट सकती है क्योंकि जिस तरह से लाल सिंह चड्ढा ने हिंदुस्तान में घाटे का सौदा देखा है उसने कहीं ना कहीं आमिर की परेशानियां बढ़ा दी है सामने एक बड़ा लॉस उन्हें नजर आ रहा है|

जानकारों के मुताबिक कोई भी लाल सिंह चड्ढा को लेने को तैयार नहीं है

फिल्मी जानकारों के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अब आमिर खान उस फिल्म को सेटेलाइट पर या और OTT पर लाना चाह रहे हैं वह भी 6 महीने से पहले यानी कि इस बार वह अपनी कसम तोड़ने को तैयार हैं जिसमें वह कहते थे कि 6 महीने से पहले उनकी कोई भी फिल्म सेटेलाइट और OTT पर रिलीज नहीं होगी लेकिन जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म लेने को तैयार नहीं हो रहा जबकि आमिर खान काफी जोर लगाए हैं कि कैसे भी करके ओटीटी राइट और बेच दें जिससे उन्हें कुछ तो पैसा आए|

OTT का बड़ा सहारा है फिल्म मेकर्स को

इस वक्त बॉलीवुड फिल्मों का बदतरीन दौर चल रहा है| जब से boycott  बॉलीवुड का नारा बुलंद हुआ है उसने तो बॉलीवुड की कमर तोड़ कर रख दी है |कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही| हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दोबारा इसमें ताप्सी पन्नू थी और इसे अनुराग कश्यप ने बनाया था उसके अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म Liger ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा| रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा का हाल सब पहले देख चुके हैं ऐसे में OTT एक बड़ा सहारा है फिल्मों का जहां पर फिल्म मेकर अपनी फिल्में  बेचकर कुछ हद तक अपना घाटा कवर कर लेते हैं|

पिछले महीने रिलीज हुई फिल्में इस महीने ओटीटी पर आ रही हैं जिनका जोर शोर से विज्ञापन चल रहा है टीवी पर जिसको देखकर फिल्मी जानकार सोचने पर मजबूर हैं कि कितनी मेहनत से यह फिल्में बनी है लेकिन पिक्चर हॉल में दर्शक नहीं मिले तो इन्हें OTT पर रिलीज किया जा रहा है जिससे कुछ तो इज्जत बचाई जा सके|