आमिर खान के भांजे इमरान खान का बुरा हाल फोटो देखकर पहचाना मुश्किल.
आमिर खान के भांजे इमरान खान का बुरा हाल फोटो देखकर पहचानना मुश्किल कि यह वही हीरो है जिसे सब क्यूट हीरो कहां करते थे.
ईद के मौके पर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें चार लोग हैं, एक इरा खान है उसके अलावा उसमें आमिर खान के भांजे और इरा खान के भाई इमरान खान भी हैं जिनको पहचानना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि इमरान का पूरा लुक बदल चुका है.. कभी वह बहुत क्यूट हुआ करते थे. उन्हें सब क्यूट हीरो कहा करते थे आमिर खान की तरह लेकिन ताजा तस्वीरों में उनको पहचानना बहुत मुश्किल या कहें कि बहुत टेढ़ी खीर है.
इमरान खान को उनकी चढ़ी हुई तेवरियो से पहचाना जा सकता है क्योंकि इमरान खान की एक बहुत बड़ी पहचान है कि वह फिल्मों में भी सारी एक्टिंग अपनी तेवरिया से ही करते थे और फोटो में भी उनकी तेवरिया चढ़ी हुई है और उसी एक निशानी से उनको पहचाना जा सकता है कि यह इमरान खान है..
इंस्टाग्राम पर इरा खान ने जो तस्वीर शेयर की उसमें इमरान खान सफेद कुर्ता पजामा में, बाल बहुत छोटे कराएं हुए हैं, उसके अलावा उनकी हल्की दाढ़ी है जो कि सफेद नजर आ रही है..इस हाल में इमरान को देखने के बाद उनके जो पुराने फैंस हैं उनको काफी धक्का लगा है..
तस्वीर में इरा खान काफी खूबसूरत लग रही है उन्होंने काफी डीप नेक का ड्रेस पहन रखा है.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कैरियर शुरू किया था
इमरान खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म आई थी जाने तू जाने ना जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थी.. इस फिल्म को प्रमोट करने में आमिर खान ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी.. इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई के गोरेगांव के मल्टीफिक्स में किया गया था जहां पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद थी.. यहां तक कि सलमान खान ने भी वक्त निकाला था इस फिल्म के प्रीमियर को अटेंड करने के लिए..
बाद में इमरान खान ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें सिर्फ डेलि बेली के किरदार के लिए सराहा गया.. धीरे-धीरे इमरान के पास फिल्मों के ऑफर कम हो गए और उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली
2013 में इमरान ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से शादी कर ली थी लेकिन बहुत लंबे समय तक इनका रिश्ता नहीं चला और 2019 में दोनों अलग हो गए..