आमिर खान की प्रमोशनल स्ट्रेटजी शुरू नए अंदाज में
आमिर खान की प्रमोशनल स्ट्रेटजी शुरू नए अंदाज में जिसमें फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया आमिर ने|
फिल्म प्रमोशनल स्ट्रेटजी को लेकर आमिर खान का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता अपनी हर नई फिल्म के लिए एक नई सोच लेकर आते हैं आमिर खान 11 august को फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है जिसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर ने नई स्ट्रेटजी अपनाई है और उस नई स्ट्रेटजी के तहत बिना फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किए हैं हर जगह आमिर की प्रेजेंस दिखने लगी है और हर जगह फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर की बात कर रहे हैं जोकि 29 मई को रिलीज होने जा रहा है|
वैसे देखा जाए तो हमें ना अपनी प्रेजेंस फिल्म आर आर आर के प्रमोशन के साथ ही शुरू कर दी थी जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं था फिर भी उसके प्रमोशन में दिल्ली तक पहुंच गए थे और उसके बाद से हर जगह आमिर दिखने लगे
एक स्पोर्ट्स चैनल पर आमिर क्रिकेट मैच के लिए नजर आए
इसी बीच उन्होंने वहां पर फिल्म के ट्रेलर को प्रमोट करने के लिए क्लिप शूट किया इरफान पठान के साथ| जहां पर उन्होंने इरफान पठान से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर की बात की| इरफान फिल्म के ट्रेलर को देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं और आमिर उन्हें किसी बहाने से टाल देते हैं और वहां भी वह 29 मई को रिलीज करने जा रहे ट्रेलर की बात करते हैं|
आमतौर पर actors अपनी फिल्म का प्रमोशन तब शुरू करते हैं जब उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाता है लेकिन आमिर ने ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया है और अपनी प्रमोशनल स्ट्रेटजी के तहत पहले से ही ट्रेलर को हिट बनाने के लिए स्ट्रेटजी तैयार कर ली है| वैसे आमिर अपने एक वीडियो में काफी डरे हुए दिखाई दे रहे थे जिसमें वह खुद से ही बातें कर रहे थे की अगर ट्रेलर पसंद ना आए दर्शकों को तो |फिर खुद ही अपने को समझाते हैं और कहते हैं ऑल इज वेल -ऑल इज वेल|
सबसे पहले मीडिया को दिखाया ट्रेलर
आमिर खान की खास बात है कि वह मीडिया से काफी फ्रेंडली रहते हैं जब उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है और वह पूरी इज्जत देते हैं मीडिया को |फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को भी उन्होंने सबसे पहले मीडिया को बुलाकर दिखाया| सबसे पहले उन्होंने मीडिया से उनकी राय ली|
यह एक हिम्मतवाला कदम है आमिर खान का की मीडिया को रिलीज होने से पहले ही ट्रेलर दिखा देना|
एक वक्त था जब आमिर खान मीडिया से दूर भागते थे, मीडिया से कभी बात नहीं करते थे काफी नाराजगी हुआ करती थी उनकी मीडिया से लेकिन जब उनकी फिल्म मंगल पांडे आई उस वक्त उन्होंने दोबारा से मीडिया से मिलना जुलना शुरू किया|
और अब आमिर खुद मानते हैं कि मीडिया से अच्छा और कोई जरिया नहीं है अपनी फिल्म को पूरी दुनिया में प्रमोट करने का|
3इडियट के टाइम पर आमिर खान ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए नई स्ट्रेटजी अपनाई थी जब वह अलग-अलग शहरों में भेष बदल कर गए थे और उनका सबसे बड़ा चैलेंज ता कि उनको कोई पहचान कर दिखाएं |
फिल्म गजनी के टाइम पर आमिर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिल्ली में लोगों के सर मुंडे थे|