Skip to content

आयुष शर्मा ने सलमान खान की फिल्म छोड़ी

आयुष शर्मा ने सलमान खान की फिल्म छोड़ी अधर में छोड़ा बहनोई को

आयुष शर्मा ने सलमान खान की फिल्म छोड़ी अधर में छोड़ा बहनोई को सलमान हो रहे परेशान|

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग चल रही है और माना जा रहा है कि है यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान होने लगे हैं काफी परेशान|

ayush sharma ने सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को छोड़ दिया है| साथ में जहीर ने भी इस फिल्म को टाटा बाय बाय कर दिया| दोनों के निकल जाने से सलमान खान बेहद परेशान हो गए हैं आयुष और जहीर ने फिल्म को क्यू छोड़ा इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है|

आखिर क्या वजह रही है क्यू शर्मा को अपने बहनोई सलमान की फिल्म छोड़नी पड़ी क्लियर नहीं हो पा रहा है,की आयुष ने फिल्म छोड़ी है या उनसे छुड़वाई गई है लेकिन चर्चा इस बात की है कि आयुष ने खुद ही सलमान खान की फिल्म से किनारा कर लिया है|

बताया जा रहा है कि कभी ईद कभी दिवाली में आयुष शर्मा का किरदार बहुत दमदार था बावजूद इसके उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि सब कुछ सही नहीं चल रहा साले और बहनोई के बीच

श्रेयस तलपडे को अप्रोच किया गया

आयुष शर्मा और जहीर ने जब फिल्म को छोड़ा तो उसके बाद बताया जा रहा है कि सलमान खान की तरफ से श्रेयास तलपड़े, अभिमन्यु और मीजान को अप्रोच किया गया लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन तीनों ने भी फिल्म को करने से इंकार कर दिया|

बहुत मुश्किल है इस बात को समझना कि आखिर कोई क्यों नहीं सलमान के साथ फिल्म करना चाह रहा है जबकि सलमान सुपरस्टार है बावजूद इसके कोई भी उनकी फिल्म में उनके साथ दिखना नहीं चाह रहा|

फिल्म अंतिम में थे दोनों साथ

लास्ट ईयर सलमान खान और ayush sharma की फिल्म अंतिम ऑई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग मिली थी| लोगों ने सलमान के साथ साथ आयुष शर्मा को भी काफी पसंद किया था|

देखा जाए तो ayush sharma का कैरियर फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने ही शुरू कराया है| आयुष की पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी बाद में सलमान ने ही उनको सपोर्ट किया और अपने साथ फिल्म अंतिम में एक नए रूप में ayush sharma को इंट्रोड्यूस किया लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच दरार आ गई है जिसकी वजह से आयुष शर्मा ने कभी ईद कभी दिवाली को सलमान के रहते हुए छोड़ दिया|