Skip to content

अभिषेक ऐश्वर्या IIFA का हिस्सा बनेंगे इस साल

अभिषेक ऐश्वर्या IIFA का हिस्सा बनेंगे इस साल यास आईलैंड आबू धाबी में

अभिषेक ऐश्वर्या IIFA का हिस्सा बनेंगे इस साल यास आईलैंड आबू धाबी में काफी वक्त के बाद एक साथ अटेंड करेंगे IIFA अवॉर्ड्स

IIFA अवॉर्ड्स इस बार अपने 22nd साल में प्रवेश कर रहा है यानी कि 22 वा आइफा अवॉर्ड्स होगा इस साल जिसे organise किया जा रहा है अबू धाबी में के यास आईलैंड में|

आबू धाबी यास आईलैंड वैसे भी दुनिया में मशहूर है अपने वॉटर थीम के और ऐसे में यहां पर आइफा अवॉर्ड होना किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं है|

22nd आइफा अवॉर्ड में इस साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी शिरकत करेंगे, जोकि आइफा अटेंड करने वाले बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ दर्शक जो IIFA देखने आएंगे उनके लिए भी खुशखबरी है|

अभिषेक बच्चन इस साल IIFA के फिनाले में परफॉर्म भी करेंगे| कई साल पहले अमिताभ बच्चन ,अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कजरारे पर परफॉर्म किया था आइफा में और वह परफॉर्मेंस लोग आज भी नहीं भूले हैं| इस बार ऐश्वर्या अटेंड तो कर रही हैं IIFA लेकिन वह कोई परफॉर्मेंस नहीं देंगी सिर्फ अभिषेक बच्चन का ही परफॉर्मेंस होगा बच्चन परिवार की तरफ से|

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा

काफी खुश है ऐश्वर्य राय बच्चन उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है आइफा अवॉर्ड्स को अटेंड करना और एक बार फिर काफी साल के बाद आइफा का हिस्सा बनने पर बहुत खुशी हो रही है| ऐश्वर्या राय को आइफा में कई बार अवार्ड से नवाजा जा चुका है 2009 में एक्ट्रेस ऑफ द डिकेड के अवार्ड से भी नवाजा गया था|इसके अलावा ऐश्वर्या राय की कई फिल्में आईफा में प्रीमियर हुई है

अभिषेक बच्चन काफी एक्साइटेड हैं आइफा अवॉर्ड्स को लेकर

अभिषेक का मानना है कि  आइफा अवॉर्ड्स अटेंड करना किसी फैमिली गैदरिंग की तरह ही है वह खुश है कि 2 साल के बाद एक बार फिर एक ही छत के नीचे बॉलीवुड इकट्ठा होगा|

बच्चन कभी जान हुआ करते थे आइफा की

आइफा अवॉर्ड्स की कभी जान हुआ करते थे बच्चनस |एक वक्त था जब आईफा के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हुआ करते थे और अमिताभ बच्चन के हाथों ही इनॉग्रेशन हुआ करता था आईफा का और दुनिया भर की तमाम प्रेस अमिताभ बच्चन को आइफा inaugurate करते हुए अपने कैमरे में कैद कर दी थी और एक भव्य inauguration होता था आईफा का |

अमिताभ बच्चन के ब्रांड एंबेसडर होने से आइफा की इमेज को बहुत फायदा होता था क्योंकि अमिताभ बच्चन वर्ल्ड फेमस पर्सनालिटी है| इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ-साथ तीन और बड़े कलाकार आइफा को मिल जाते थे जिसकी वजह से आईफा में और चार चांद लग जाते थे इनमें जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का नाम शामिल था|

काफी अर्से तक अमिताभ बच्चन ने आइफा अवॉर्ड्स के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन बाद में कुछ अनबन हो गई अमिताभ बच्चन और आइफा के organisers के साथ जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन ने आइफा अवॉर्ड्स के ब्रांड एंबेसडर बनने से इनकार कर दिया और उसके बाद से बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य जल्दी आईफा अटेंड नहीं करता था|

अमिताभ बच्चन के ब्रांड एंबेसडर से हटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने उस सीट को संभालने की कोशिश की लेकिन अमिताभ बच्चन की जगह कोई नहीं ले पाया इसीलिए अब आइफा अवॉर्ड्स के लिए कोई भी ब्रांड एंबेसडर नहीं है|

काफी अरसे के बाद ही सही लेकिन एक बार फिर आइफा अवॉर्ड्स की रौनक काफी हद तक लौटेगी जब उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे|