Abhishek Bachchan troll हो रहे आखिर क्यों किस बात के लिए
Abhishek Bachchan troll हो रहे आखिर क्यों किस बात के लिए अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है सोशल मीडिया पर/
अबू धाबी मैं आइफा अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई है और वहां पर बॉलीवुड का जमावड़ा लगा हुआ है/ वहीं पर कुछ ऐसा हुआ जिस की वजह से अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है/आइफा अवॉर्ड हो या कोई भी बॉलीवुड से जुड़ा हुआ अवॉर्ड शो हो वहां पर सितारे एक से एक बेहतरीन ड्रेसेस पहने की कोशिश करते हैं खासतौर से उनके लिए डिजाइनर ड्रेसेस बनाते हैं /उनको अलग दिखाने की कोशिश करते हैं/
आईफा अवार्ड एक ऐसा अवार्ड है जो दो से 3 दिन चलता है और इस अवार्ड में शामिल होने के लिए सितारे अपनी ड्रेस का बेहद ख्याल रखते हैं क्योंकि वहां पर दुनियाभर की मीडिया मौजूद होती है और अपनी ड्रेस को लेकर ही अभिषेक बच्चन चर्चाओं में हैं/
अभिषेक बच्चन की ड्रेस पर उंगलियां उठ रही हैं
आइफा अवॉर्ड्स 2023 का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस आबू धाबी यास आईलैंड के एक होटल में चल रहा था जहां पर बॉलीवुड के दिग्गज एक से एक बेहतरीन कपड़ों में नजर आ रहे थे और इन्हीं के बीच अभिषेक बच्चन भी थे जिन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की पेंट और उस पर लाइट ब्लू कलर का कोट पहन रखा था/ जो कि काफी ढीला ढाला और मिसमैच लग रहा था /
यह कॉन्बिनेशन और फिटिंग कहीं से भी अभिषेक बच्चन पर अच्छी नहीं लग रही थी/ अपने कपड़ों की वजह से अभिषेक बच्चन महफिल में सबसे अलग-अलग रहे थे लेकिन यह अलग लगना अच्छा वाला नहीं बल्कि बुरा वाला था /अभिषेक के कपड़े जो उन्होंने पहन रखे थे आइफा प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं वह आंखों को चुभाने वाले थे/
इसी बात के लिए अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा कॉल किया जा रहा है अभिषेक बच्चन के साथ ही विकी कौशल भी नजर आ रहे थे और विकी कौशल ने बेहद दिलकश कलर का सूट पहन रखा था /काफी स्टाइलिश लग रहे थे विकी कौशल और वहीं पर अभिषेक बच्चन के कपड़े जिसने भी डिजाइन किया हो उसका टेस्ट बहुत खराब लग रहा था/
अभिषेक बच्चन के चेहरे से भी काफी मायूसी टपक रही थी ऐसा लग रहा था जैसे कि वह खुद भी काफी अनकंफरटेबल हो अपने ड्रेस से/