अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच बनेंगे, सैयामी खेर को सिखाएंगे क्रिकेट.
क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन R.Balki की नेक्स्ट फिल्म में सैयामी खेर को क्रिकेट के गुण सिखाते नजर आएंगे मैदान में.आर बाल्की की फिल्म में शबाना आजमी भी एक अहम रोल करती नजर आएंगी. यह फिल्म लास्ट ईयर शुरू होने थी लेकिन covid प्रोटोकॉल के चलते फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी थी लेकिन अब जल्द ही महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सैयामी खेर एक वुमन क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी और अभिषेक उनके कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे.सैयामी खेर को क्रिकेट के गुर सिखाने की बहुत जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वह पहले से ही क्रिकेट खेलती आई हैं.. स्कूल लेवल पर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है.. उनका सिलेक्शन नेशनल टीम के लिए भी हुआ था लेकिन उन्होंने क्रिकेट के बजाय बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप को चुना .सैयामी क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों ही अच्छा खेल लेती हैं. स्पोर्ट्स से जुड़े होने के नाते उनका मानना है की स्पोर्ट् उनको काफी हेल्प करता है जब वह अपने एक्टिंग प्रोफेशन में डाउन या आउट फील करती हैं, ऐसे में स्पोर्ट्स उन्हें गिरकर उठना सिखाता है.
स्पोर्ट्स से अभिषेक बच्चन का भी काफी लगाव है क्रिकेट में भी उनकी काफी रूचि है और सभी जानते हैं कि उन्होंने कबड्डी टीम को ले रखा है. फुटबॉल भी काफी अच्छा खेलते हैं अभिषेक बच्चन, अक्सर बांद्रा में स्कूल के ग्राउंड में अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सलमान खान के भतीजे फुटबॉल मैच खेलते नजर आ जाते हैं.
फिल्मों में क्रिकेट का दौर.
फिल्मों में क्रिकेट का दौर तेजी से चल रहा है आने वाले वक्त में अनुष्का शर्मा चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी जो की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है इस फिल्म में अनुष्का शर्मा इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन रह चुकी झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
तापसी पन्नू भी आज के दौर की क्रिकेट कैप्टन मिताली राज की जिंदगी पर बन रही फिल्म शाबाश मिठू मैं मिताली राज का किरदार निभाएंगी.शाहिद कपूर की फिल्म ”जर्सी” जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है जो कि क्रिकेट पर बेस्ड है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर मेन लीड में नजर आएंगी .जबकि कबीर खान की फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर पहले ही अपने झंडे गाड़ चुकी है.