Skip to content

एक्टर हसन जैदी का हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बची जिंदगी..

हसन जैदी का शूटिंग पर जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट सर में लगी गहरी चोट..

हसन जैदी का शूटिंग पर जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट सर में लगी गहरी चोट.. एक्टर हसन जैदी जो कि ”जिंदगी मेरे घर आना” सीरियल में मेन लीड कर रहे हैं उनका हुआ एक्सीडेंट घर से शूटिंग सेट पर जाने के बीच..

सीरियल ‘‘ज़िंदगी मेरे घर आना’‘ मैं मुख्य किरदार निभाने वाले हसन जैदी का बाइक से हुआ एक्सीडेंट… हसन जैदी अपने घर से निकले थे शूटिंग करने के लिए और उनकी शूटिंग mudisland पर चल रही थी, जो कि उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर था सेट, तो हसन जैदी कार के बजाय बाइक पर ही शूटिंग के लिए निकले लेकिन अचानक से उनकी बाइक का एक पहिया जाम हो गया, जिसकी वजह से उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई.. इस हादसे में हसन जैदी को काफी चोटें आई.. उनके राइट एल्बो में उनके ancle में और बॉडी के दूसरे हिस्सों में काफी छोटे लगी और उनके सर पर भी गहरी चोट लगी, जिसकी वजह से उनके सर पर 10 टांके लगाए गए बेहतर यह हुआ उनकी हड्डी कहीं से क्रैक नहीं हुई..

आराम करने की सलाह दी डॉक्टर ने..

आराम करने की सलाह दी है डॉक्टर ने.. हसन जैदी बताते हैं की कुछ अहम सीक्वेंस की शूटिंग चल रही थी. जिसके लिए उनका सीन में होना बहुत जरूरी था लेकिन अचानक से हुए एक्सीडेंट ने उनका शूटिंग सेट पर जाना रोक दिया है और अब राइटर को सीरियल में नया मोड़ लाना पड़ेगा, जब तक वह पूरी तरह से ठीक होकर शूटिंग रिज्यूम नहीं करते हैं..

फिलहाल अभी हसन जैदी के चेहरे पर स्वेलिंग है और वह मेडिसन ले रहे हैं कि वह स्वेलिंग जल्द से जल्द उतर जाए और डॉक्टर की एडवाइस के मुताबिक वह जल्द ही शूटिंग रिज्यूम कर सकते हैं..

पिछले 22 साल से हसन जैदी बाइक चला रहे हैं और वह मानते हैं कि बाइक चलाने में उनको महारत हासिल है लेकिन यह तो अचानक से बाइक का पहिया जाम होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया.. जिसमें उनकी जान बाल बाल बची.. सूत्रों के मुताबिक हसन जैदी का जब एक्सीडेंट हुआ तो उस वक्त वह हेलमेट नहीं लगाए हुए थे..