एक्टर Rahul koli का निधन फिल्म CHHELLO SHOW एक्टर राहुल कोली का निधन मात्र 15 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया
एक्टर Rahul koli का निधन फिल्म CHHELLO SHOW एक्टर राहुल कोली का निधन मात्र 15 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया राहुल के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर|
ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से इस साल ऑफिशल एंट्री मिली थी फिल्म CHHELLO SHOW को जिसमें six चाइल्ड एक्टर्स है उन्हीं में से एक चाइल्ड एक्टर राहुल कोली भी थे| राहुल कोली ने सिर्फ 15 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल कोली को कैंसर था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया|
राहुल कोली ने फिल्म CHHELLO SHOW में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था और यह best इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनी हुई है लेकिन राहुल कोली अपनी इस फिल्म की सफलता को इंटरनेशनल लेवल पर नहीं देख सके और उनका आकस्मिक निधन हो गया| उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी हो चला है क्योंकि उनकी उम्र मात्र 15 साल की थी|
फिल्म CHHELLO SHOW को ऑस्कर के लिए ऑफिशल एंट्री मिलने के बाद काफी ज्यादा आवाज उठी थी बॉलीवुड से
फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे दिग्गजों ने इस फिल्म को official एंट्री मिलने पर नाराजगी जताई थी क्योंकि उनका मानना था कि यह फिल्म की ओरिजिनल कहानी नहीं है अडेप्ट की हुई कहानी है और ऐसा होने पर इस फिल्म को कैसे ऑफिशल एंट्री दी जा सकती है| वह भी ऑस्कर जैसे अवॉर्ड शो में जहां पर हर चीज के लिए एक क्राइटेरिया होता है उनके कुछ मापदंड होते हैं और अगर उन मापदंडों पर फिल्में नहीं उतरती तो उन्हें एंट्री नहीं मिलती|
फिल्मी जानकारों के मुताबिक CHHELLO SHOW को जो एंट्री मिली है ऑस्कर में वह ऑस्कर के मापदंड पर सही नहीं उतरती उन्हें इस बात की उत्सुकता है कि आखिर कैसे इस फिल्म को ऑस्कर के लिए ऑफिशल एंट्री बनाया गया भारत की तरफ से| प्राप्त जानकारी के अनुसार जो सवाल खड़े किए गए इस फिल्म पर वह इसकी ओरिजिनल स्क्रिप्ट को लेकर थे कहा जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट ओरिजिनल नहीं है बल्कि अडेप्ट की हुई है और ऐसे में इस फिल्म की एंट्री कई सवाल खड़े करती है|