Skip to content

Actor Sharad Kapoor Accused; Women Filed FIR

Actor Sharad Kapoor Accused;

Actor Sharad Kapoor Accused; Women Filed FIR |वेटरन एक्टर शरद कपूर जिन्होंने अपना करियर फिल्म Mera Pyara Bharat से शुरू किया था और उसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसमें उनको एक अच्छी पहचान मिली| उनमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म JOSH शामिल है| इसके अलावा शरद कपूर ने LOC kargil और Lakshya जैसी फ़िल्में भी की थी|

शरद कपूर पर एक लेडी ने harassment का केस दर्ज कराया है Mumbai khar police station में| उस लेडी ने अपने स्टेटमेंट में लिखवाया है कि शरद कपूर ने उसे गलत ढंग से छूने की कोशिश की और उसके साथ काफी बदतमीजी की|

लेडी age 32 साल कि बताई जा रही है, जिसने Sharad Kapoor पर FIR दर्ज कराई है| कि sharad kapoor  ने उसको घर बुलाकर गलत तरीके से छुआ और उसके साथ और भी बदतमीजी करने की भरपूर कोशिश की|

न्यूज़ एजेंसी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार sharad kapoor और शिकायतकर्ता लेडी फेसबुक पर दोस्त बने और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई| sharad kapoor उनसे काफी बातें करने लगे और फिर उसे अपने ऑफिस आने का ऑफर दिया|(Actor Sharad Kapoor Accused)

Actor Sharad Kapoor Accused;
Actor Sharad Kapoor Accused; Women Filed FIR

उस लेडी के मुताबिक शरद कपूर ने शूटिंग के सिलसिले में उसे अपने ऑफिस में बुलाया था|Actor Sharad Kapoor Accused; Women Filed FIR

उस लेडी के मुताबिक शरद कपूर ने शूटिंग के सिलसिले में उसे अपने ऑफिस में बुलाया थाजबकि जो एड्रेस शरद कपूर ने दिया था वह कोई ऑफिस नहीं था| वह शरद कपूर का घर था |यह बात उसे वहां पहुंच कर पता चली|

जब वह लेडी शरद कपूर के बताए हुए address पर पहुंची तो वहां पर पता चला कि शरद कपूर थर्ड फ्लोर पर रहता है और उसके घर पहुंचने पर लेडी ने जब call bell बजाई तो एक शख्स बाहर आया और उसके बाद उसको लेकर अंदर गया, जहां पर अंदर बेडरूम से शरद कपूर ने उसको अंदर आने की आवाज लगाई|

लेडी को कुछ समझ नहीं आ रहा था और उसके मुताबिक शरद कपूर ने उसको जबरदस्ती छूना शुरु कर दिया| उसके लाख मना करने पर भी उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करता रहा |किसी तरह से वह लेडी वहां से निकल गई| बाद में शरद कपूर ने उसको फोन पर गंदी गालियां और खराब मैसेज लिखे|

यह पूरा मामला उस लेडी ने अपने दोस्त को बताया और उसके बाद उसके दोस्त ने उसको हिम्मत दि और इसके बाद उस लेडी ने khar पुलिस स्टेशन में जाकर यह मामला दर्ज कराया|

खबर लिखे जाने तक sharad kapoor की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ था| जबकि उसके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है और उसे पर section लगे हैं 74 75 और 79|

For more news please CLICK

2 thoughts on “Actor Sharad Kapoor Accused; Women Filed FIR”

  1. Pingback: Sunny Leone Show Cancelled - Sunny Leone Show Cancelled due

  2. Hey there,

    Interested in cutting costs by up to 50% while improving efficiency and simplifying operations?

    We have fully equipped tech centers with a thousand-plus agent positions prepared for:
    – Customer Support & Help Desk: Multi-channel voice, text, chat, and email.
    – Lead Recovery: Turn abandoned e-commerce leads into new sales.
    – Virtual Assistants: Support in finance, healthcare, legal, and more.
    – Market Outreach to enhance lead generation and schedule software demos.

    Avoid hassles, let us work with you to cut costs, expand and help simplify operations!

    Set up a consultation at no cost today: https://bit.ly/abcmarketinglink

    Best,
    C.J. Ebanks
    ABC Services Webpage: https://bit.ly/abccorporate
    1-866-904-6927

    Should you decide not to receive subsequent notifications from our side, kindly click on and fill the form at https://bit.ly/removeuspls
    Esplanade 97, Deuerling, NY, USA, 93180

Comments are closed.