Skip to content

Actress Nikita Rawal Robbed

Actress Nikita Rawal Robbed बंदूक की नोक पर 

Actress Nikita Rawal Robbed बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया गया ,सकते में रह गई निकिता रावल सब कुछ बहुत अचानक से हुआ वह कुछ समझ पाती उससे पहले उनके साथ लूटपाट हो चुकी थी /बताया जा रहा है तकरीबन साढे तीन लाख रुपए लूट लिए गए निकिता रावल के पास से/

साढे तीन लाख रुपए काफी बड़ी रकम होती है और यही रकम लुटेरे लूट कर ले गए निकिता रावल के पास से, बड़ा सवाल सबके दिमाग में आ रहा होगा की क्या लुटेरों को पता था कि निकिता रावल के पास साढे तीन लाख रुपए कैश है, कोई मुखबारी हुई थी जिसके चलते निकिता के पास से इतनी बड़ी रकम लूट ली गई/

स्टाफ ने ही लूट लिया Nikita Rawal को

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकिता रावत के खुद के स्टाफ ने Nikita Rawal को बंदूक की नोक पर लूट लिया जब वह साढे तीन लाख रुपए कैश लेकर चल रही थी, तभी उनके स्टाफ ने  बंदूक की नोक पर निकिता रावत से वह पैसे छीन लिए और धमकी दी की अगर पैसे न दिए और चिल्लाई तो गोली मार देंगे/

ऐसे मैं कोई और चारा नहीं था निकिता रावल के पास सीवाय इसके कि वह पैसे दे दे /

मुंबई के मलाड इलाके में बंगूर नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है निकिता रावल ने, खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी, पुलिस छानबीन में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की रुपए लेकर कहां फरार हुआ निकिता का अपना स्टाफ/

साढे तीन लाख रुपए कहां से आए थे और इतनी बड़ी रकम कैश में निकिता रावत के पास कैसे पहुंची इसके बारे में भी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है/

फिल्म गरम मसाला से निकिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे, उसके अलावा अनिल कपूर के साथ वह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में भी नजर आई थी /फिल्मों के लिए अभी भी उनका स्ट्रगल जारी है, जबकि वह एड्स और शोज में अक्सर नजर आ जाती हैं/