Skip to content

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने सेंसुअस फोटोशूट कराया

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने सेंसुअस फोटोशूट कराया ऑरेंज कलर की साड़ी में

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने सेंसुअस फोटोशूट कराया ऑरेंज कलर की साड़ी में वही कदर कलर जिसके पीछे हंगामा मचा हुआ है

ऑरेंज कलर की साड़ी में एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने बेहद sensual photoshoot कराया उन्होंने जो साड़ी पहन रखी है वह काफी revealing है और उन्होंने भीगते हुए भीगे हुए कपड़ों में फोटोशूट कराया जो काफी ज्यादा revealing लग रहा है उन्होंने काफी रिवीलिंग फोटोशूट कराते हुए सेंसुअस पोजेस देते हुए पूरा फोटो शूट कराया|

भीगी हुई साड़ी और उस पर ब्रालेट पहन रखा है ruchi gurjar ने |

साड़ी भी नीचे कमर पर बांध रखी है और उनका बैक पोर्शन भीगी हुई साड़ी में बेहद सेंसुअस लग रहा है|

देखने मैं जो कलर सामने आ रहा है वह भगवा रंग लग रहा है जबकि उनके प्रेस रिलीज में उनकी साड़ी के रंग को ऑरेंज कहा गया है लेकिन फोटो में वह ऑरेंज नहीं बल्कि भगवा रंग जैसा नजर आ रहा है और अभी इसी रंग को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है हर तरफ क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म पठान में जिस एक गाने में दीपिका पादुकोण ने कुछ लम्हों के लिए इसी रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी है बस उसी बात पर काफी ज्यादा हंगामा है|

एक वर्ग कह रहा है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने सनातन धर्म का अपमान किया है इस तरह की ड्रेस पहनकर वह भी भगवा कलर में और उस पर गाने के बोल में बेशर्म रंग बोला गया है |जिसकी वजह से  एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं|

यह सब जानते बुझते हुए भी एक्ट्रेस रुचि गर्ग ने वैसे ही रंग की साड़ी पहनकर बहुत ही revealing  फोटोशूट कराया है| अब इसके पीछे दो वजह हो सकती हैं एक तो यह कलर कैमरे पर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है  एक्ट्रेसेस के ऊपर और दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि ruchi gurjar को पता है कि इस कलर की ड्रेस पहनकर अगर उनके ऊपर भी आपत्ति उठी तो उन्हें बैठे-बिठाए फ्री की पब्लिसिटी मिल जाएगी जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है|