Skip to content

Aditya Narayan ने फैंस के साथ की बदतमीजी

Whatsapp Image 2024 02 13 At 10.50.36 Am

Aditya Narayan ने फैंस के साथ की बदतमीजी

Aditya Narayan ने फैंस के साथ की बदतमीजी आमतौर पर जिस तरह से दूसरे सिंगर बहुत सारे शोस किया करते हैं देश में और देश के बाहर/ इस तरह से कुछ जगहों पर आदित्य नारायण को भी बुलाया जाता है शोज में लेकिन जो फैंस उनके शोज पर पहुंचते हैं उन्हें अक्सर निराशा हाथ लगती है आदित्य नारायण के बिहेवियर से क्योंकि अक्सर देखा गया है कि आदित्य नारायण का बिहेवियर अपने फैंस के साथ अच्छा नहीं रहता/

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कंसर्ट के लिए Aditya Narayan को बुलाया गया परफॉर्मेंस के लिए /लाइव शो चल रहा था और ऐसे में वहां पर मौजूद crowd काफी एक्साइटेड था आदित्य नारायण को देखने और सुनने के लिए /अपने फैंस को देखकर जहां उन्हें खुश होना चाहिए था वही Aditya Narayan ने अपने tantrums शो करने शुरू कर दिए और उन्हें यह भी पता नहीं चला कि जो फैंस उनको ऊंचाइयों पर लेकर आए हैं उन्हें के साथ वह बदतमीजी कर बैठे

Whatsapp Image 2024 02 13 At 10.50.36 Am (1)

शो के दौरान आदित्य नारायण ने अपना माइक्रोफोन खींच के मारा

बताया जा रहा है कि भिलाई में लाइव शो के दौरान आदित्य नारायण ने अपने fans के ऊपर गुस्से में अपना माइक्रोफोन खींच के मारा और यहां भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ/ इसके बाद उन्होंने उस फैन का मोबाइल भी छीन लिया और उसे क्राउड में फेंक दिया /

आज के वक्त में मोबाइल लेना बड़ी बात नहीं है/ बड़ी बात वह होती है जब मोबाइल खो जाए या नुकसान हो जाए मोबाइल का तो उसमें जो मौजूद डाटा है वह बहुत अहम होता है और ऐसे में आदित्य नारायण ने अपने गुस्से को इतनी हवा दी कि उसने fan का मोबाइल ही उठाकर क्राउड में फेंक दिया /

आदित्य नारायण की यह सब हरकतें मोबाइल में कैद हो रही थी जो की वायरल भी हो गई और वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण को काफी नेगेटिव रिस्पांस मिल रहा है/

सोशल मीडिया पर लोगों ने आदित्य नारायण को उनके फादर udit narayan से compare करना शुरू कर दिया/ बहुत सारे कमेंट्स आ रहे हैं सोशल मीडिया पर जहां पर उनकी तुलना उनके पिता से की जा रही है /

उनके पिता जिन्होंने न जाने कितने ही हिट गाने दिए हैं फिल्म इंडस्ट्री को और वहीं पर आदित्य नारायण की बात की जाए तो उनको फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग तो मिलती नहीं है/ उस पर से उनका यह गुस्सा/ फैंस ने यहां तक लिखा उनके बारे में की अध जल गगरी छलकत जाए/