आदित्य अनन्या रोमांस स्पेन में करते हुए पाए गए सात समंदर पार
आदित्य अनन्या रोमांस स्पेन में करते हुए पाए गए सात समंदर पार आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे स्पेन में रोमांस करते हुए देखे गए एक साथ /दोनों ही एक साथ वक्त बिता रहे थे स्पेन में अपने वतन के लोगों से छुपकर लेकिन आज दुनिया बहुत छोटी हो चुकी है/ मोबाइल और इंटरनेट की मदद से सेकेंड्स में हर चीज दुनिया के सामने आ जाती है/ ऐसे ही एक सेकंड में आदित्य रॉय कपूर और अनन्य पांडे का रिश्ता भी सबके सामने आ गया/
पिछले कुछ समय से खबरें उड़ रही थी की अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर के बीच में अफेयर चल रहा है लेकिन इसको कोई सच नहीं मान रहा था क्योंकि इस तरह की अफवाहें इंडस्ट्री में चला करती हैं लेकिन स्पेन में किसी शक्स ने अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर को पहचान कर उनकी फोटोग्राफ्स कैमरे में कैद कर ली /
उनके प्राइवेट पलों को वायरल कर दिया और छुपी हुई तस्वीरें सबके सामने आ गई/ छुपा हुआ रिश्ता सबके सामने आ गया जो तस्वीरों से साफ बयान हो रहा है कि दोनों में कितनी इंटिमेसी है/
दोनों की इंटिमेट पिक्चर्स वायरल हो रही है/ इससे साफ जाहिर हो रहा है की दोनों की यह करीबियों आज की नहीं काफी पुरानी है
आर्यन खान के साथ भी नाम जुड़ा है अनन्या पांडे
अभी तक सभी समझ रहे थे कि अनन्य पांडे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ है उन्हीं के साथ उनका अफेयर चल रहा है/
कई बार पार्टी में आर्यन खान और अनन्या पांडे साथ में नजर आए और ऐसी खबरें भी सामने आई थी आर्यन खान ने पार्टी में अनन्या पांडे को इग्नोर किया/ उनको देख कर अनदेखा कर दिया/
कहते हैं बिना आग के धुआं नहीं उठता आर्यन अनन्या में कभी अफेयर रहा होगा जिसकी वजह से दोनों का नाम साथ में जुड़ता आया है/
अब एक नया चैप्टर सामने आया है अनन्या पांडे जिंदगी का आदित्य राय कपूर के साथ/ देखा जाए तो आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे में उम्र का काफी फासला है लेकिन कहते हैं कि प्यार में उम्र नहीं जज्बात चलते हैं/