Skip to content

अदनान सामी ने बेइज्जती का यूं दिया था जवाब

अदनान सामी ने बेइज्जती का यूं दिया था जवाब जो सीधे दिल में उतर गया

अदनान सामी ने बेइज्जती का यूं दिया था जवाब जो सीधे दिल में उतर गया |ना तो वह नाराज हुए ना बदतमीजी पर उतरे बस दिल से ऐसी सदा निकाली जो सीधे दिल तक पहुंची

मशहूर सिंगर अदनान समी की बेज्जती कर दी थी स्वर्गीय जगजीत सिंह ने अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने adnan sami को कुछ ऐसा कह कर बेइज्जत कर दिया था जिसको सुनने के बाद अदनान समी की जगह कोई और सिंगर होता तो शायद नाराज हो जाता या फिर पलटवार करता लेकिन adnan sami ने ऐसा नहीं किया बल्कि उन्होंने जगजीत सिंह को ऐसा दिल को छूने वाला जवाब दिया जिसे अगर जगजीत सिंह ने सुना होगा तो उन्हें भी अच्छा लगा होगा|

जगजीत सिंह ने कर दी थी अदनान सामी की बेज्जती एक इंटरव्यू के दौरान

जगजीत सिंह साहब ने अपने निधन से कुछ वक्त पहले ही एक इंटरव्यू किया था जिसमें उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी थी उस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर से बातचीत करते हुए जगजीत सिंह साहब ने एक पाकिस्तान के सिंगर का जिक्र किया| उसका जिक्र  निकला तो जगजीत सिंह साहब सिंगर का नाम याद करने लगे उसका नाम नहीं याद आ रहा था उनको|

काफी कोशिश कर रहे थे उसका नाम याद करने की तभी उस रिपोर्टर ने कुछ clue देना चाहा |जगजीत सिंह साहब ने कहा कि उसकी आवाज ना मर्दों की है ना औरतों की है ऐसा लगता है कोई बीच वाला गाना गा रहा है लेकिन अभी भी उनको उस सिंगर का नाम नहीं याद आ रहा था| इस पर रिपोर्टर ने hint देते हुए अदनान समी का नाम ले लिया|

अदनान समी का नाम सुनते ही जगजीत सिंह साहब ने बहुत ठंडा reaction दिया उन्होंने कहा अदनान नहीं| वह तो वैसे भी सिंगर नहीं है गलती से वह सिंगर बन गया यह एक बड़ी बात जगजीत सिंह साहब ने अदनान सामी के बारे में कहीं| यह बात किसी भी सिंगर के लिए दिल तोड़ने वाली हो सकती थी लेकिन जब अदनान को इस बात का पता चला कि जगजीत सिंह ने उन्हें सिंगर मानने से ही इंकार कर दिया तो  अदनान समी ने बिना नाराज हुए हैं अपने पियानो पर अपनी उंगलियों से सांज छेड़ते हुए गाना गा दिया कभी तो नजर मिलाओ कभी तो करीब आओ हम भी तो हैं तुम्हारे जगजीत सिंह जी तुम्हारे हो तुम्हारे|

इस तरह से अदनान समी ने जगजीत सिंह को प्यार भरा जवाब दिया

सिंगरस की श्रेणी में अदनान समी का नाम हमेशा से ही इज्जत के साथ लिया गया है |इसमें कोई शक नहीं कि अदनान की आवाज काफी दिलकश है उन्होंने बेशुमार सुपरहिट एल्बम दिए हैं|  बहुत लोगों को आज भी ऐसा लगता है कि अदनान समी पाकिस्तानी सिंगर हैं लेकिन शायद कम ही लोगों को इस बात का अंदाजा है कि अदनान समी ने इंडियन सिटीजनशिप ले ली है और अब वह इंडियन सिंगर के तौर पर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं|