Skip to content

आफताब शिवदासानी फ्रॉड के शिकार हुए

आफताब शिवदासानी फ्रॉड के शिकार हुए ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया

आफताब शिवदासानी फ्रॉड के शिकार हुए ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया अकाउंट से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए/

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले रोज सामने आते हैं जहां पर लोगों को एक लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है और इसके लिए अलग-अलग दलीलें  दी जाती है/ ऐसे ही हुआ आफताब शिवदासानी के साथ भी जिन्हें एक मैसेज आया सोमवार को जब वह अपने घर पर बैठे थे/

उस मैसेज में लिखा हुआ था कि आपका KYC पूरा नहीं हुआ है/ जिसके चलते आज आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा/ KYC पूरा करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें /अब देखा जाए तो आज की डेट में हर कोई इस बात से अवगत है कि किसी भी अनजान जगह से कोई लिंक आए तो उसे पर क्लिक न किया जाए लेकिन आफताब शिवदासानी न जाने किस Mood में थे कि उन्होंने उस लिंक पर क्लिक कर दिया/

लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक फोन आता है जो की अपना परिचय बताता है कि वह बैंक से बोल रहा है और अब आप अपना MPIN नंबर डाल दीजिए/ MPIN नंबर डालते ही आफताब के अकाउंट से डेढ़ लाख रुपया निकल गया और जब रुपए निकल गया तब जाकर आफताब को होश आया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है/

देखा जाए तो आफताब पढ़े लिखे इंसान हैं और यकीनन वह भी इस बात से अवगत होंगे कि ऑनलाइन फ्रॉड बहुत होता है/ खासतौर से लिंक पर क्लिक नहीं किया जाता है और सबसे बड़ी बात है कि अपना MPIN नंबर किसी से शेयर नहीं किया जाता लेकिन हर वह बात जो नहीं करनी चाहिए आफताब करते चले गए और उसका खामियाजा उन्हें इस रूप में भरना पड़ा कि अकाउंट से डेढ़ लाख रुपया निकल गया /

साइबर साइबर क्राइम में रिपोर्ट की है आफताब ने

आफताब शिवदासानी ने साइबर क्राइम में अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज की है इसके बाद साइबर क्राइम हरकत में आया और उसने एक्शन लेते हुए पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि पैसा कहां पर ट्रांसफर हुआ है और वह इस बात पर भी वर्क कर रहा है कि जिस अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है पैसा आफताब का वह अकाउंट रोक दिया जाए और इस कोशिश में भी लगा है कि आफताब का पैसा वापस उनके अकाउंट में पहुंच जाए पहुंच/

रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से आफताब ने बॉलीवुड में कदम रखा था/ जिसमें उनके अपोजिट  उर्मिला मातोंडकर थी और उस फिल्म के बाद आफताब काफी हिट हो गए थे लेकिन बाद में उनका करियर बहुत  परवान नहीं चढ़ सका और अब काफी अरसे के बाद एक बार फिर आफताब सुर्खियों में है लेकिन अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने साथ में हुए फ्रॉड को लेकर/