औरंगजेब की कब्र के बाद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई महाराष्ट्र के सतारा में मौजूद है अफजल खान की कब्र
औरंगजेब की कब्र के बाद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई महाराष्ट्र के सतारा में मौजूद है अफजल खान की कब्र| सतारा में मौजूद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई| बताया जा रहा है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मंदिर पर चल रहे विवाद के चलते और राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयानों के कारण सतारा जिले के प्रतापगढ़ की तलहटी में जहां पर अफजल खान की कब्र मौजूद है वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है|
सुरक्षा के मद्देनजर वहां के प्रशासन ने अफजल खान की कब्र को किसी तरह की कोई हानी ना पहुंचा सके उस लिहाज से प्रिकॉशन लेते हुए कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी है
सुरक्षा कारणों से निरीक्षण किया गया था
102 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स मुंबई के सहायक कमांडर स्वप्निल पाटिल और उनके 50 जवान और क्यूआरटी 15 जवान ने कब्र की निगरानी की ।महाबलेश्वर पुलिस, नवी मुंबई रैपिड एक्शन फोर्स के जवान निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से अफजल खान की कब्र का निरीक्षण किया गया जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने महाबलेश्वर के अलग-अलग समुदायों के जिम्मेदार नागरिकों को बुलाकर उनके साथ मुलाकात की और इस मुलाकात का अहम मकसद था कि महाबलेश्वर के लोगों से शांति की अपील करना और उन्हें सतर्क रहने की हिदायत देना|
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आश्वासन दिया है कि वह जिले में शांति और सौहार्द बनाए रहेंगे| भाईचारे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे|
औरंगजेब की कब्र की भी सुरक्षा बढ़ाई गई
पिछले दिनों औरंगजेब की कब्र की भी सुरक्षा बढ़ाई गई |अचानक से औरंगजेब की कब्र चर्चा में आ गई जब ए आई एम आई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी aurangzeb की कब्र पर फातिहा पढ़ने में पहुंच गए थे, उसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया था कि असदुद्दीन ओवैसी औरंगजेब की कब्र पर जियारत के लिए पहुंचे इस बात पर काफी हंगामा खड़ा हुआ कि आखिर aurangzeb की कब्र पर जाने की क्या जरूरत थी|तूल पकड़ते हुए विवाद को देखते हुए aurangzeb की कब्र की भी सुरक्षा बढ़ाई गई|