Aishwarya Abhishek Divorce का मामला
Aishwarya Abhishek Divorce का मामला बड़ा खुलासा सामने आया दोनों के डाइवोर्स को लेकर/ काफी समय से खबरें ट्रेंड कर रही है सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का डाइवोर्स होने वाला है/
दोनों ही डाइवोर्स के कगार पर खड़े हैं/ दोनों की शादी को 16 साल हो चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है आराध्य और वह भी अब काफी बड़ी हो चुकी है/ऐसे में इस मोड़ पर आकर दोनों के बीच के रिश्ते इतने खराब हो गए हैं की बात डाइवोर्स तक आ गई है लेकिन अब दोनों की डाइवोर्स को लेकर नया खुलासा हुआ है जो की काफी इंपॉर्टेंट है ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैंस के लिए/
नहीं होगी डायवोर्स ऐश्वर्या और अभिषेक की
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच डाइवोर्स नहीं होगी दोनों ने यह फैसला लिया है कि वह दोनों डाइवोर्स नहीं देंगे एक दूसरे को और उसके पीछे जो वजह है उनकी बेटी आराध्या बच्चन है/ दोनों ही चाहते हैं कि आराध्या की जिंदगी खराब न होने पाए/
अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों चाहते हैं कि उनकी बेटी उस trauma में ना रहे जिसमें उसे चूज करना पड़े की वह मां के साथ रहे या बाप के साथ/आराध्या की खुशी की खातिर दोनों ही एक साथ रहने के लिए मजबूर हैं/ भले ही दोनों एक दूसरे से कम बात करें या एक ही घर में अलग-अलग रह लेकिन वह आराध्य को यूं बीच मझधार में नहीं छोड़ना चाहते/
जलसा में आ गई है दीवार
जुहू पर स्थित अमिताभ बच्चन का बंगलो जलसा हैं जिसमें पहले सब लोग रहा करते थे हंसी खुशी एक ही छत के नीचे /यहां तक की श्वेता बच्चन भी अपने बच्चों के साथ यही रह रही थी/ अभी भी श्वेता बच्चन वही रहती हैं अपने बच्चों के साथ लेकिन सूत्र बताते हैं कि श्वेता बच्चन के आने के बाद ही घर में तनातनी शुरू हुई है खासतौर से ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच और धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई है की ऐश्वर्या राय बच्चन अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां के घर बांद्रा में बिताती हैं/
जलसा में जब ऐश्वर्या आती है तो वह अपने एरिया में चली जाती हैं यानी कि जलसा में ही एरिया बट गए हैं /एक तरफ ऐश्वर्या रहती है तो दूसरी तरफ जया बच्चन और सूत्रों के मुताबिक सास बहू में बातचीत बंद है दोनों ही दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं/
अब तो यह भी पता चला है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच भी बातचीत बंद चल रही है यानी की इस वक्त जलसा में सबसे ज्यादा कोई पीस रहा है तो वह है अभिषेक बच्चन एक तरफ मां तो दूसरी तरफ पत्नी/
अभिषेक के लिए तो स्थिति वह हो गई है जिसमें कहते हैं जिंदगी एक और तलबगार दो