ऐश्वर्या सलमान का सामना नहीं हुआ आइफा अवॉर्ड्स में
ऐश्वर्या सलमान का सामना नहीं हुआ आइफा अवॉर्ड्स में जबकि दोनों मौजूद थे इवेंट पर उसके बावजूद दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ| दोनों ने एहतियात कर रखी थी एक दूसरे के सामने पढ़ने से और दोनों की कोशिश कामयाब रही भी एक दूसरे के सामने पढ़ने से|
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है कभी दोनों में गहरा प्यार हुआ करता था और आइडियल couple के तौर पर दोनों को देखा जाता था लेकिन सलमान और ऐश्वर्या दोनों एक दूसरे से अलग हो गए| जब से अलग हुए फिर दोनों कभी एक साथ नजर नहीं आए हमेशा ही एक दूसरे के सामने पड़ने से बचते रहे|
कोई फंक्शन हो या अवॉर्ड शो हो सलमान और ऐश्वर्या यही कोशिश करते हैं की ना तो साथ में एंट्री हो और ना ही एक दूसरे के सामने पड़े कई बार ऐसा मौका आया कि दोनों एक ही छत के नीचे मौजूद रहे लेकिन वहां भी एक दूसरे से कन्नी काटते रहे|
सलमान खान होस्ट कर रहे थे आइफा
22 वा आइफा अवॉर्ड्स अबू धाबी के yas island में organise किया गया जहां पर सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे और इस बार आइफा की खास बात यह थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन काफी सालों के बाद attend कर रहे थे| अभिषेक बच्चन का परफॉर्मेंस था और ऐश्वर्या राय उनके साथ पहुंची थी लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों एक दूसरे के सामने नहीं पढ़े जबकि सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे उसके बावजूद दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ|
सलमान खान जितनी देर तक स्टेज पर शो होस्ट कर रहे थे ऐश्वर्या राय इतनी देर तक ग्रीन रूम में बैठी रही| वह बाहर नहीं निकली और सलमान खान इस बात की इज्जत करते हुए कि ऐश्वर्या ग्रीन रूम में बैठी है और वह बाहर नहीं निकल रही है क्योंकि वह जानते थे कि आमना सामना जरूर होगा इसलिए सलमान खान ने अपना portion कंप्लीट किया और उसके बाद आइफा की होस्टिंग रितेश देशमुख और मनीष पॉल को देकर निकल गए|
जब सलमान खान आईफा के इवेंट से चले गए उसके बाद ही ऐश्वर्या राय बच्चन ग्रीन रूम से निकलकर हॉल में आई और उनको देखकर हॉल में मौजूद 20000 की पब्लिक ऐश्वर्या ऐश्वर्या चिल्लाती रही पब्लिक में दीवानगी साफ झलक रही थी ऐश्वर्या को लेकर|
अभिषेक का परफॉर्मेंस था आईफोन आईफा में
काफी वक्त के बाद अभिषेक बच्चन ने आइफा अटेंड किया था और साथ में ऐश्वर्या राय बच्चन थी| अभिषेक बच्चन ने अपने चुनिंदा गानों पर आईफा में धूम मचा दी, ऐश्वर्या राय बच्चन की भी खुशी का ठिकाना नहीं था, वह भी बहुत ज्यादा cheer कर रही थी अभिषेक के परफॉर्मेंस को जिस तरह से दर्शक cheer कर रहे थे अभिषेक को|
अभिषेक के परफॉर्मेंस से पहले ही सलमान खान वहां से जा चुके थे| सलमान चाहते तो अभिषेक के परफॉर्मेंस के रुक भी सकते थे लेकिन उन्हें पता था कि उनकी मौजूदगी में ऐश्वर्या राय अनकंफरटेबल हो जाएंगी इस बात की इज्जत करते हुए सलमान खान अपना portion कंप्लीट करके चले गए थे और यही वजह थी कि ऐश्वर्या राय खुलकर अभिषेक बच्चन के परफॉर्मेंस पर अपनी खुशी जाहिर कर रही थी क्योंकि उस वक्त उस हॉल में ऐसा कोई नहीं था जिसकी वजह से ऐश्वर्या थोड़ा conteous uncomfortable फील कर करती|