सलमान का नाम ऐश्वर्या ने सुना तो मूड हुआ खराब नाम सुनते ही कह दिया अगला क्वेश्चन
सलमान का नाम ऐश्वर्या ने सुना तो मूड हुआ खराब नाम सुनते ही कह दिया अगला क्वेश्चन |बात है karan johar के शो की जहां पर ऐश्वर्या राय गेस्ट के तौर पर पहुंची थी |करण इंटरव्यू करने बैठे थे करन जौहर ने जैसे ही सलमान का नाम ऐश्वर्या के सामने लिया ऐश्वर्या राय का मूड हो गया खराब उन्होंने मूह बनाकर कहा नेक्स्ट क्वेश्चन|
करण जौहर ने ऐश्वर्या से पूछा था say something about सलमान खान यह सुनने के बाद ऐश्वर्या राय के चेहरे के हाव भाव बदल गए| तेवरिया चढ़ गई और उन्होंने कुछ भी रिएक्शन देने से इनकार कर दिया| करण जौहर को बहुत रुखा से जवाब दिया नेक्स्ट क्वेश्चन इसके फौरन बाद ही करण जौहर ने विवेक ओबरॉय के बारे में पूछ लिया जिसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक ओबेरॉय के की शान में कसीदे गढ़ दिए |
विवेक ओबरॉय की तारीफों के पुल बांध दिए
करण जौहर के साथ ऐश्वर्या का इंटरव्यू उस वक्त का है जब सलमान के साथ ताजा-ताजा ब्रेकअप हुआ था और विवेक ओबरॉय से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी वैसे ऐश्वर्या राय की सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि affair भी था| विवेक दिलो जान से ऐश्वर्या को चाहते हैं और जब ऐश्वर्या से vivek के बारे में पूछा गया उन्होंने उन्हें बहुत बहुत बहुत अच्छा दोस्त अच्छा इंसान बताया था जो कि बड़ा कंपलीमेंट था विवेक ओबरॉय के लिए|
अब जब विवेक ओबेरॉय कभी करण जौहर और ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू देखते होंगे जहां पर ऐश्वर्या राय उन्हें बहुत शानदार इंसान बहुत अच्छा दोस्त बता रही थी तो यकीनन उनके दिल पर एक चोट लगती होगी क्योंकि ऐश्वर्या राय के चक्कर में ही विवेक ने सलमान खान से बिना फिजूल के बहुत बड़ा पंगा ले लिया था|
सरेआम उन्हें धमकी दी थी उन्हें लड़ाई के लिए ललकारा था
यकीनन उन पलों को विवेक ओबेरॉय हमेशा ही कोसते होंगे जब उन्होंने ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान खान से लड़ाई मोल ले ली थी| बाद में विवेक ना इधर के रहे ना उधर के ऐश्वर्या ने भी छोड़ दिया उन्हें और इंडस्ट्री ने भी उनसे किनारा कर लिया|
सलमान खान से लड़ाई के बाद विवेक ओबेरॉय की पकड़ धीरे-धीरे इंडस्ट्री से ढीली होती गई | उनके करीबी उनसे धीरे-धीरे दूर हो गए क्योंकि इंडस्ट्री उगते सूरज को सलाम करती है और सलमान का सूरज उस वक्त भी चमक रहा था और आज भी पूरे शबाब पर है ऐसे में विवेक ओबेरॉय जोकि धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे थे इंडस्ट्री में उन्होंने अपना बना बनाया कैरियर कुछ क्षणों में मिट्टी में मिल दिया जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी की थी और यह सब मोटिवेशन उन्हें इसलिए मिल रहा था कि वह ऐश्वर्या राय के करीब हो गए थे कुछ वक्त के लिए लेकिन बाद में ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबरॉय से भी किनारा कर लिया इसके बाद विवेक ओबरॉय को कभी भी साहिल ना मिल सका|