Skip to content

ऐश्वर्या सलमान फिल्म हम दिल दे चुके सनम

ऐश्वर्या सलमान फिल्म हम दिल दे चुके सनम क्यों याद आई ऐश्वर्या राय को वह भी तकरीबन 25 साल बाद

ऐश्वर्या सलमान फिल्म हम दिल दे चुके सनम क्यों याद यार आई ऐश्वर्या राय को वह भी तकरीबन 25 साल बाद / सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ सिर्फ एक ही फिल्म की है हम दिल दे चुके सनम और यह सुपर डुपर हिट साबित हुई थी और इसे आज भी लोग पसंद करते हैं लेकिन अचानक से ऐश्वर्या को इस फिल्म की याद आ गई आखिर क्या वजह रही जो इतने सालों के बाद ऐश्वर्या को सलमान के साथ की हुई यह फिर याद आई/

28 अप्रैल को मणि रत्नम की फिल्म PS2 रिलीज हो रही है और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन सशक्त किरदार निभाती नजर आएगी/ इस फिल्म में उनके किरदार का नाम नंदनी है और यह नाम मणिरत्नम ने उनको फिल्म के अंदर दिया है/ जब उन्होंने ऐश्वर्या से इस फिल्म को लेकर पहली बार मीटिंग की उन्होंने ऐश्वर्या को नंदनी कहकर बुलाया/

नंदिनी नाम सुनते ही ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि हर किसी के दिमाग में हम दिल दे चुके सनम वाली नंदिनी का चेहरा आ जाता है/ ठीक उसी तरह से ऐश्वर्या राय को नंदिनी नाम सुनते ही हम दिल दे चुके सनम की याद आ गई/

खो गई पुराने ख्यालों में पुरानी यादों में

संजय लीला भंसाली ने हम दिल दे चुके सनम बनाई थी जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या और सलमान खान को मेन लीड में लिया था और इसी फिल्म से सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच प्यार प्नपा था दोनों एक दूसरे के प्यार में बहुत आगे निकल गए थे लेकिन कहते हैं कि सलमान की गलतियों की वजह से यह रिश्ता टूट गया लेकिन  फिल्म की यादें ऐश्वर्या राय के दिल में आज भी तरोताजा है/

PS2 नंदिनी का किरदार करते हुए ऐश्वर्या राय को हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी भी याद आ गई उन्होंने सलमान का नाम लिए बगैर ही उस फिल्म की यादों को बहुत अच्छे अंदाज में बयान किया/ यह सब PS2 के प्रमोशन के दौरान हुआ जहां पर नंदिनी नाम सुनकर एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय से हम दिल दे चुके सनम नंदनी से कंपेयर करते हुए सवाल पूछ लिया/ जिस पर ऐश्वर्या राय ने बहुत ज्यादा बातें ना करते हुए यहीं पर खत्म कर दिया कि वह संजय लीला भंसाली ने बनाई थी और इस नंदनी को मणि रत्नम ने संवारा है/

PS2 के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मौजूद सभी लोग यह सोच रहे थे कि शायद ऐश्वर्या राय सलमान खान का नाम लेकर कोई पुरानी यादों का जिक्र करेंगी लेकिन ऐसा कतई नहीं हुआ/