RRR से अजय आलिया का नाम गायब नए ट्रेलर में दिखा विरोध
RRR से अजय, आलिया का नाम गायब नए ट्रेलर में दिखा विरोध नहीं मिली जगह अजय और आलिया के नाम को.# मैं.. जूनियर एनटीआर और रामचरण का नाम दिख रहा है..जबकि पहले के ट्रेलर्स में अजय देवगन और आलिया भट्ट दोनों का नाम दिखाई देता था # मैं..
साउथ इंडस्ट्री अब बॉलीवुड पर एक के बाद एक कटाक्ष करती नजर आ रही है. राजामौली की फिल्म आर आर आर 20 मई से OTT पर release होने जा रही है और इसी के चलते इस फिल्म का नया ट्रेलर लांच किया गया जिसमें जूनियर एनटीआर राम चरण और राजामौली का नाम नजर आ रहा है लेकिन अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम ट्रेलर के # से गायब है.
RRR के नए ट्रेलर में आलिया ,अजय के # से नाम ना होने पर एक नया विवाद जन्म ले रहा है, कि आखिर क्यों अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम ट्रेलर से हटा दिया गया जबकि जूनियर एनटीआर और रामचरण दोनों का नाम यहां तक कि राजामौली का नाम भी नजर आ रहा है नए ट्रेलर के # में.
फिल्मी जानकार इसको विरोध के तौर पर देख रहे हैं.. उनका मानना है कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड पर कटाक्ष कर रही है.. अपना विरोध जता रही है और यही वजह है कि राजामौली ने आर आर आर के नए ट्रेलर के # से दोनों का नाम हटा दिया है.
देखा जाए तो फिर फिल्म आर आर आर में अजय देवगन और आलिया भट्ट का किरदार बहुत छोटा था.. जितना बड़ा कद इनका बॉलीवुड में है उस लिहाज से आर आर आर मैं इनका कद फिल्म में बोना नजर आ रहा था.
रोल छोटे होते हुए भी अजय देवगन और आलिया भट्ट ने फिल्म आर आर आर को काफी ज्यादा प्रमोट किया था
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री आमने सामने
जब से किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच जुबानी जंग छीड़ी तभी से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दो हिस्सों में बटी नजर आ रही है.. Film मेजर के ट्रेलर लॉन्च पर महेश बाबू ने भी बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा था.
राजामौली, महेश बाबू के साथ फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसमें पहले माना जा रहा था कि किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को वह साइन करेंगे लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार राजामौली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करने का अपना इरादा छोड़ दिया है और उनके इस डिसिशन को चल रहे ताजा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
वैसे देखा जाए तो अजय देवगन ने जो विवाद छेड़ा है वह कहीं ना कहीं बॉलीवुड actors के लिए राह राहत की खबर भी है क्योंकि जिस तरह अचानक से साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स बॉलीवुड पर छाते जा रहे थे.. इस विवाद के चलते हैं अब उनकी आमद पर थोड़ी रोक लगेगी जो कि बॉलीवुड सितारों के लिए बड़ी राहत है.